हिंदी
मथुरा में यमुना एक्सप्रेस वे पर घने कोहरे के कारण मंगलवार तड़के भीषण सड़क हादसा हुआ। सात बसों और तीन कारों की टक्कर में 13 लोगों की मौत और 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए। हादसे के बाद कई वाहनों में आग लग गई। राहत-बचाव कार्य जारी है और घायलों का इलाज मथुरा व आगरा के अस्पतालों में चल रहा है।
मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर हादसा
Mathura: मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर मंगलवार सुबह घने कोहरे ने भीषण तबाही मचा दी। सुबह लगभग 3:30 बजे बलदेव थाना क्षेत्र के अंतर्गत 127 किलोमीटर माइलस्टोन के पास हुए भीषण सड़क हादसे में अब तक 13 लोगों की मौत हो। इसके अलावा 100 से अधिक यात्री घायल हो गए। हादसा इतना भयावह था कि कई वाहन आपस में टकराने के बाद आग की चपेट में आ गए और मौके पर चीख-पुकार मच गई।
अफसरों ने बताया कि अब तक 4 मृतकों की पहचान कर ली गई है, जबकि अन्य शवों की शिनाख्त के लिए विशेष टीमें लगाई गई हैं। प्रशासन की ओर से फिलहाल 10 लोगों की मौत की आधिकारिक पुष्टि की गई है। हालांकि, प्रत्यक्षदर्शियों और स्थानीय सूत्रों के अनुसार आग में झुलसकर मरने वालों की संख्या इससे अधिक हो सकती है।
नोएडा से गंगा एक्सप्रेसवे होगा 74 किमी कनेक्ट, इन गांवों की जाएगी जमीन, प्रयागराज जाना होगा आसान
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की हादसे के वक्त एक्सप्रेस वे पर दृश्यता लगभग शून्य थी। घना कोहरा छाया हुआ था, जिसके कारण वाहन चालकों को आगे कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था। इसी दौरान एक वाहन के अचानक ब्रेक लगाने से पीछे से आ रही बस उससे टकरा गई और फिर एक के बाद एक कुल 7 बसें और तीन कारें आपस में भिड़ती चली गई हैँ। टक्कर इतनी तेज थी कि कुछ वाहनों में धमाके के साथ आग लग गई।
हादसे के बाद बसों में फंसे यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई। आग की लपटें उठते ही लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। कई यात्री वाहनों में फंस गए। जिन्हें निकालने में रेस्क्यू टीमों को भारी मशक्कत करनी पड़ी। सूचना मिलते ही पुलिस, दमकल विभाग और यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण की टीमें मौके पर पहुंची।
कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। 38 घायलों को जिला अस्पताल मथुरा, 39 को बलदेव सीएचसी और अन्य को 100 शैय्या अस्पताल वृंदावन में भर्ती कराया गया है। गंभीर रूप से घायलों को एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा रेफर किया गया है।
सावधान! ऑनलाइन खरीदारी में छोटी गलती बन सकती है बड़ा नुकसान, जान लें ये सेफ्टी टिप्स
कानपुर निवासी अमन यादव ने बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ कार से बांके बिहारी मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे। उन्होंने कहा, “कोहरे के कारण सामने कुछ दिखाई नहीं दे रहा था। अचानक एक वाहन ने टक्कर मार दी और फिर लगातार कई वाहन आपस में टकराते चले गए।” वहीं, हमीरपुर की रहने वाली नसीमा ने बताया कि वह अपने पति के साथ मजदूरी के लिए पानीपत जा रही थीं। उनकी बस सामने से आ रही दूसरी बस से टकरा गई, जिसके बाद उसमें आग लग गई। उन्होंने कहा, “किसी तरह जान बची, लेकिन मेरे पति गंभीर रूप से घायल हो गए।”