Accident in Sonbhadra: तेज रफ्तार बाइक के दुर्घटनाग्रस्त होने से दो की हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती

यूपी के सोनभद्र जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है, इस घटना में चालक सहित दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 12 May 2025, 3:10 PM IST
google-preferred

सोनभद्र: चोपन थाना क्षेत्र के बग्घानाला में आज सोमवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इस दुर्घटना में बाइक चालक सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, घटना की जानकारी मिलते ही, स्थानीय निवासियों ने एंबुलेंस को बुलाया और घायलों को सीएचसी चोपन में प्राथमिक इलाज के लिए पहुँचाया। अस्पताल में मौजूद चिकित्सक डॉ. अभय सिंह ने बताया कि दोनों घायलों की स्थिति गंभीर है और उन्हें जल्द ही जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है।

बाइक चालक की हालत नाजुक

हादसे में बाइक चालक के सीधे मुंह के बल गिरने से उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। डॉ. अभय के अनुसार, प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि दोनों बाइक सवार शराब के नशे में धुत थे, जो इस घटना का एक महत्वपूर्ण कारण हो सकता है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जब बाइक चालक ने डिवाइडर के पास पहुंचा, तो उसपर नियंत्रण खो दिया और दुर्घटना का शिकार हो गया। घटनास्थल पर मौजूद लोगों का कहना है कि यह सड़क बहुत ही व्यस्त है और अक्सर यहां ऐसी घटनाएं घटित होती हैं।

बाइक सवारों की पहचान कर उनके परिजनों को बता दिया गया है, लेकिन स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि वे सुकृत थाना क्षेत्र से संबंधित हैं। अस्पताल में इलाज के दौरान कई स्थानीय लोग घायलों के स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए अस्पताल पहुंच गए।

नशे की हालत में ड्राइविंग करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

स्थानीय निवासियों ने इस घटना के बाद पुलिस से अपील की है कि उन्हें नशे की हालत में ड्राइविंग करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।

सड़क पर तेज रफ्तार से चलने वाले बाइक सवारों और शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के प्रति जागरूकता फैलाने और उन्हें सख्त चेतावनी देने का समय आ गया है। इस घटना के बाद नागरिकों में आक्रोश है और वे चाहते हैं कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।

पुलिस की टीम अब इस मामले पर अधिक गहराई से जांच करने के लिए जुट गई है। आगामी दिनों में सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय गवाहों से बयान लेकर इस दुर्घटना की सही वजह से अवगत होने का प्रयास किया जा रहा है।

Location : 
  • Sonbhadra

Published : 
  • 12 May 2025, 3:10 PM IST