Accident in Sonbhadra: सरिया लदी ट्रेलर खाई में गिरी, केबिन में आग लगने से चालक की जलकर मौत, क्षेत्र में अफरा-तफरी

यूपी के सोनभद्र जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। पढे़ं डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर

Updated : 29 May 2025, 11:50 AM IST
google-preferred

सोनभद्र: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। म्योरपुर थाना क्षेत्र के रंनटोला गांव के पास रॉबर्ट्सगंज-बीजपुर मार्ग पर एक सरिया लदा ट्रेलर ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में जा गिरा, जिसके बाद ट्रक के केबिन में अचानक आग लग गई। हादसा इतना भीषण था कि ट्रक का चालक केबिन से बाहर नहीं निकल सका और संदिग्ध परिस्थितियों में केबिन में ही जलकर उसकी मौत हो गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह दुर्घटना गुरुवार सुबह की बताई जा रही है, जब ट्रक तेज रफ्तार में रॉबर्ट्सगंज की ओर जा रहा था। रंनटोला गांव के समीप अचानक चालक नियंत्रण खो बैठा और ट्रेलर खाई में पलट गया। ट्रक के पलटते ही केबिन में जोरदार धमाका हुआ और आग की लपटें उठने लगीं।

राहत कार्य में देरी, नहीं बच सकी जान

हादसे के वक्त सड़क से गुजर रहे अन्य वाहन चालकों ने जब ट्रक से धुआं उठते देखा तो हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों और राहगीरों ने तुरंत राहत-बचाव की कोशिशें शुरू कीं, लेकिन राहत कार्य में देरी के चलते चालक को नहीं बचाया जा सका। आग इतनी तेजी से फैली कि केबिन में फंसे चालक को बाहर निकालने का कोई मौका नहीं मिला।

Accident in Sonbhadra

घटना स्थल पर जुटी स्थानीय लोगों की भीड़, जांच करती पुलिस

शॉर्ट सर्किट की आशंका

पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी गई, जिसके बाद पिपरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने की वजह बताया जा रहा है, हालांकि सटीक कारणों की पुष्टि के लिए जांच जारी है। घटनास्थल से चालक का शव बुरी तरह जला हुआ बरामद किया गया है, जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

घटनास्थल पर मची अफरा-तफरी

इस हादसे के बाद रॉबर्ट्सगंज-बीजपुर मार्ग पर लंबा जाम लग गया। बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा हो गए, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को नियंत्रित किया और यातायात सामान्य कराने की कोशिशें शुरू कीं।

एम्बुलेंस और दमकल की टीम पहुंची

घटना की गंभीरता को देखते हुए एम्बुलेंस को भी इमरजेंसी सेवा के लिए बुलाया गया। साथ ही दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया। फिलहाल पुलिस पूरे घटनाक्रम की गहनता से जांच कर रही है कि कहीं यह हादसा तकनीकी गड़बड़ी, लापरवाही या किसी और कारण से तो नहीं हुआ।

Location : 

Published :