Accident in Sonbhadra: सड़क हादसे में बेटे के सामने ही पिता की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम

यूपी के सोनभद्र जिले में तेज रफ्तार वाहन से बचने के चक्कर में अनियंत्रित हुई बाइक, एक युवक की मौके पर मौत, दूसरा गंभीर घायल। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ का पूरी खबर

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 5 June 2025, 3:30 PM IST
google-preferred

सोनभद्र: दुद्धी कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में 27 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा मनबसा से दुद्धी जा रही बाइक के झारो गांव के पास पुलिया के नजदीक हुआ, जब सामने से आ रहे तेज रफ्तार वाहन से बचने की कोशिश में बाइक चालक का नियंत्रण बिगड़ गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मृतक की पहचान अमर पुत्र शंकर, निवासी डूमरडीहा गांव के रूप में हुई है। अमर अपने दोस्त कल्लू पुत्र रवि कुमार (उम्र 26 वर्ष) के साथ बाइक से दुद्धी की ओर जा रहा था। जैसे ही बाइक झारो गांव के समीप पुलिया के पास पहुंची, सामने से तेज गति से आ रहा एक अज्ञात वाहन दिखा। वाहन से बचने की कोशिश में बाइक असंतुलित होकर सड़क किनारे रखी ईंटों के ढेर से टकरा गई।

Accident in Sonbhadra

घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल पहुंचे परिजन

चश्मदीदों ने बताई घटना की पूरी कहानी

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक चला रहे अमर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं पीछे बैठा कल्लू बुरी तरह से घायल हो गया। घटना के चश्मदीदों के मुताबिक हादसा इतना अचानक हुआ कि किसी को संभलने तक का मौका नहीं मिला।

पुलिस और एंबुलेंस ने पहुंचकर शुरू किया रेस्क्यू

हादसे की सूचना मिलते ही दुद्धी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने घायल कल्लू को तत्काल एंबुलेंस की मदद से दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया, जहां उसका इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार, उसकी हालत भी गंभीर बनी हुई है।

हादसे की खबर मिलते ही परिवार में मचा कोहराम

इधर पुलिस ने मृतक अमर के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए दुद्धी मर्चरी हाउस भेज दिया है। साथ ही परिजनों को हादसे की जानकारी दी गई। हादसे की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है और हर आंख नम है।

प्रशासन से न्याय और मुआवजे की मांग

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा और घायल को बेहतर इलाज मुहैया कराने की मांग की है।

Location : 

Published :