Accident in Jaunpur: स्टीयरिंग फेल होने से तेज रफ्तार बस पलटी, 4 की मौत, 5 गंभीर रूप से घायल

यूपी के जौनपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, बक्शा थाना क्षेत्र के शंभूगंज के पास दर्दनाक हादसे में 4 की मौत से चीख-पुकार मच गई। पढे़ं डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 30 May 2025, 10:06 AM IST
google-preferred

जौनपुर: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में शुक्रवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। बक्शा थाना क्षेत्र के शंभूगंज के समीप तेज रफ्तार बस स्टीयरिंग फेल होने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दर्दनाक हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 5 अन्य सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गईं। बस में कुल 40 लोग सवार थे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, घटना के बाद बस में सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई। स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत घटना की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद बक्शा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया।

कैसे हुआ हादसा?

प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्राइवेट बस सुबह यात्रियों को लेकर जौनपुर शहर की ओर जा रही थी। जैसे ही बस शंभूगंज के पास पहुंची, तेज रफ्तार में दौड़ रही बस का स्टीयरिंग अचानक जवाब दे गया। चालक ने वाहन को नियंत्रित करने की कोशिश की, लेकिन बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। पलटते ही बस में सवार लोगों में अफरा-तफरी मच गई।

Accident in Jaunpur

स्टीयरिंग फेल होने से तेज रफ्तार बस पलटी

मौके पर मची अफरा-तफरी

हादसे के बाद बस के अंदर फंसे यात्रियों की चीखें सुनकर आसपास के ग्रामीण दौड़े और बचाव कार्य में जुट गए। ग्रामीणों ने खिड़कियां तोड़कर लोगों को बाहर निकाला। कई सवारियों को गंभीर चोटें आईं, जिनमें से कुछ की हालत नाजुक बनी हुई है।

पुलिस और एंबुलेंस ने संभाला मोर्चा

सूचना मिलते ही बक्शा थाना पुलिस और एंबुलेंस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकाला और नजदीकी अस्पताल भेजा। चार शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर राहत कार्य में तेजी लाई गई और क्रेन की मदद से पलटी हुई बस को हटाया गया।

गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर

घायलों में से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। अन्य दो घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

पुलिस ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त की जा रही है और उनके परिजनों को सूचना दी जा रही है। वहीं बस चालक की तलाश की जा रही है, जो हादसे के बाद फरार हो गया।

घटना को लेकर जिला प्रशासन ने शोक व्यक्त किया है और घायलों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है।

Location : 

Published :