Site icon Hindi Dynamite News

Accident in fatehpur: मजदूर घर तो लौट रहा था… लेकिन रास्ते में हुआ कुछ ऐसा कि परिवार की दुनिया उजड़ गई

फतेहपुर जिले में शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे ने एक परिवार की खुशियां छीन लीं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Accident in fatehpur: मजदूर घर तो लौट रहा था… लेकिन रास्ते में हुआ कुछ ऐसा कि परिवार की दुनिया उजड़ गई

फतेहपुर : फतेहपुर जिले में शुक्रवार शाम हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे ने एक मेहनतकश परिवार की खुशियां छीन ली। सदर कोतवाली क्षेत्र (Sadar Kotwali Area) के भिटौरा बाईपास (Bhitoura Bypass) पर तेज रफ्तार डंपर ने साइकिल सवार मजदूर को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव अलदातपुर निवासी 45 वर्षीय सियाराम पुत्र बाबूलाल के रूप में हुई है।

यह है पूरा मामला

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक,  सियाराम रोजाना की तरह मजदूरी कर शहर से लौट रहा था। वह भिटौरा बाईपास से होते हुए अपने गांव जा रहा था, तभी पीछे से आ रहे अनियंत्रित डंपर ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टक्कर इतनी भीषण थी कि सियाराम डंपर के नीचे आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद डंपर चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया।

परिवार पर टूट पड़ा दुखों का पहाड़

जैसे ही सियाराम के परिजनों को घटना की जानकारी हुई तो वह बदहवास हालत में मौके पर पहुंचे। रोते-बिलखते परिजनों की हालत देख हर किसी की आंखे नम हो गईं। सियाराम परिवार का इकलौता कमाने वाला सदस्य था। उसकी पत्नी, बच्चे और बूढ़े माता-पिता अब बेसहारा हैं। परिवार ने प्रशासन से न्याय और आर्थिक सहायता की मांग की है।

पुलिस कार्रवाई और प्रशासन का रवैया

सूचना मिलने पर सदर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसएचओ ने बताया कि डंपर की पहचान की जा रही है और चालक को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। साथ ही मृतक के परिवार को सरकारी राहत दिलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

स्थानीय लोगों की मांग

हाईवे से जुड़ा भिटौरा बाईपास क्षेत्र पहले भी कई सड़क हादसों का गवाह बन चुका है। स्थानीय लोगों का कहना है कि तेज रफ्तार वाहनों की वजह से यहां आए दिन जानलेवा हादसे होते रहते हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि बाईपास पर स्पीड ब्रेकर बनाए जाएं और सीसीटीवी कैमरे लगाकर निगरानी बढ़ाई जाए।

यह हादसा न सिर्फ एक परिवार के लिए गहरी त्रासदी है, बल्कि प्रशासन और यातायात व्यवस्था के लिए चेतावनी भी है कि तेज रफ्तार और लापरवाही की कीमत आम लोग अपनी जान देकर चुका रहे हैं।

Exit mobile version