

यूपी के चंदौली जिले से एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है, जहां खंभे से बाइक टकराने से एक की मौत हो गई, दो गंभीर रूप से घायल हो गए। पढे़ं डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर
घायल को अस्पताल ले जाते परिजन
चंदौली: जिले के बबुरी थाना क्षेत्र में सोमवार की रात एक दर्दनाक सड़क हादसे ने खुशियों को मातम में बदल दिया। शादी समारोह से लौट रहे तीन युवक एक भीषण सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए, जिसमें 18 वर्षीय युवक कोमल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य साथी जीयालाल और आनंद कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा खुरुहुजा गांव के पास हुआ, जहां तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से जा टकराई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तीनों युवक एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद देर रात बाइक से अपने घर लौट रहे थे। खुरुहुजा गांव के समीप एक मोड़ पर उनकी बाइक अनियंत्रित होकर खंभे से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और तीनों युवक सड़क पर दूर तक जा गिरे।
हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तत्काल 108 एंबुलेंस को सूचना दी। घायल अवस्था में तीनों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इमरजेंसी में तैनात डॉक्टरों ने कोमल (18) को मृत घोषित कर दिया। वहीं, जीयालाल और आनंद कुमार की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें वाराणसी स्थित ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।
घायल का अस्पताल में चल रहा इलाज
घटना की जानकारी मिलते ही बबुरी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल की जांच की और मृत युवक कोमल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मोर्चरी भेज दिया। हादसे के बाद से मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि खुरुहुजा गांव के पास की सड़क पर स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था नहीं है और रास्ता काफी संकरा भी है, जिस कारण इस तरह की दुर्घटनाएं अक्सर होती रहती हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से सड़क चौड़ीकरण और सुरक्षा इंतजामों की मांग की है।
इस हृदयविदारक घटना ने क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है। कोमल की असमय मौत से गांव में मातम पसर गया है, वहीं जीयालाल और आनंद के परिजन उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआ कर रहे हैं।
पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है और बाइक के स्पीड व ब्रेकिंग ट्रैक का भी परीक्षण किया जा रहा है, ताकि दुर्घटना के पीछे की वजहों को पूरी तरह स्पष्ट किया जा सके।