फतेहपुर में एनएच पर हादसा टला! संदिग्ध अवस्था में अचेत मिला युवक

फतेहपुर जिले में नेशनल हाईवे-2 पर बरौरा गांव के पास युवक संदिग्ध अवस्था में अचेत मिला। स्थानीय लोगों की तत्परता से पुलिस ने उसे तुरंत जिला अस्पताल भेजा। युवक की पहचान सुनील कुमार के रूप में हुई है।

Fatehpur: फतेहपुर जिले में नेशनल हाईवे-2 पर शुक्रवार को एक युवक संदिग्ध अवस्था में सड़क किनारे पड़ा मिला। जिससे इलाके में हलचल मच गई। बरौरा गांव के पास अचेत पड़े युवक को देख स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल सरकारी एंबुलेंस बुलाकर युवक को जिला अस्पताल भेजा।

युवक की पहचान

पुलिस के अनुसार, युवक की पहचान सुनील कुमार (28) पुत्र छेदीलाल, निवासी हिम्मतगढ़, जनपद अमेठी के रूप में हुई। घटना मलवां थाना क्षेत्र की है। राहगीरों की सतर्कता और पुलिस की त्वरित कार्रवाई की वजह से युवक को समय पर चिकित्सीय सहायता मिल सकी।

फतेहपुर: सम्मान के मंच पर सियासत और संगठन की हलचल, भाकियू टिकैत गुट ने कसी कमर

प्राथमिक उपचार और भर्ती

सरकारी एंबुलेंस के ईएमटी उमेश ने मौके पर ही युवक को प्राथमिक उपचार दिया। इसके बाद उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों ने उसे भर्ती कर लिया। युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। उसका इलाज जारी है।

पुलिस की जांच

ईएमटी उमेश ने कहा कि युवक की पहचान उसके पास मिले आधार कार्ड से हुई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। युवक के अचेत होने के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। फिलहाल किसी भी प्रकार का संकेत नहीं मिला है कि युवक को चोट लगी है या वह अचानक बीमार पड़ा।

प्रशासन की भूमिका

स्थानीय लोग और राहगीर इस मामले में समय पर सतर्क रहने की वजह से बड़ी घटना टल गई। पुलिस और अस्पताल प्रशासन ने मिलकर तुरंत कार्रवाई कर युवक को जीवन रक्षक सहायता पहुंचाई। डीएसपी और मलवां थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है और आसपास CCTV फुटेज भी खंगाला जा रहा है।

फतेहपुर: सरकंडी ग्राम प्रधान को जेल के बाद मिली जमानत, जिले की राजनीति में हलचल तेज

अभी अनसुलझी गुत्थी

युवक के अचेत होने के कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। हालांकि पुलिस और डॉक्टर दोनों ही पक्ष इस बात पर जोर दे रहे हैं कि युवक को जल्द से जल्द स्थिर स्थिति में लाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है।

Location : 
  • Fatehpur

Published : 
  • 28 December 2025, 2:17 AM IST