

लोगों का कहना है कि उन आतंकियों की लाश चाहिए, जिन्होंने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 28 लोगों की हत्या कर दी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बुलंदशहर के युवाओं ने उठाई आवाज
बुलंदशहर: जम्मू-कश्मीर में हुई घटना के बाद देश भर में के लोगों में गुस्सा फूट पड़ा है। इस घटना के विरोध में मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने बुलंदशहर में जमकर प्रदर्शन किया है। ABVP कार्यकर्ता और पदाधिकारी धर्म समाज कॉलेज के बाहर एकत्रित हो गए।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा जमकर प्रदर्शन किया गया। वहां पर पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला दहन किया गया है। दरअसल, मंगलवार को पहलगाम में आतंकवादियों ने सैलानियों से पहले उनका नाम पूछा और फिर गोली मारकर हत्या कर दी। फिलहाल इस घटना के बाद देशभर के लोगों में आक्रोश व्याप्त है।
"नरसंहार" से सहमा देश
आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने "नरसंहार" किया। इस आतंकी हमले में 28 लोगों की हत्या की गई। इस हमले ने ना केवल कश्मीर घाटी बल्कि पूरे देश को गहरे शोक में डाल दिया। आतंकवाद के खिलाफ देशभर में आक्रोश फैल गया।
शुभम की मौत के बाद कानपुर में गम
इस आतंकी हमले में कानपुर के शुभम द्विवेदी की मौत ने पूरे शहर को गहरे शोक में डाल दिया है। शुभम की पत्नी एशान्या ने पहलगाम से ही इस घटना की सूचना दी। शुभम की दो महीने पहले ही शादी हुई थी। अब उसकी मौत ने उसके परिवार और कानपुर के व्यापारियों को स्तब्ध कर दिया है। शुभम की मौत के बाद कानपुर में गम और गुस्से का माहौल बना हुआ है।