मेरठ में आस मोहम्मद की हत्या: पुलिस ने जीजा के साथ जानू को उठाया, जानें पूरा मामला

पुलिस ने मोहसिन, आस मोहम्मद के जीजा अरशद, जानू और एक अन्य व्यक्ति को हिरासत में लिया है। पूछताछ में अरशद ने जानू पर आरोप लगाया कि उसने आस मोहम्मद को मारने की सुपारी दी थी। बाद में अरशद की निशानदेही पर ही पुलिस ने झाड़ियों से शव बरामद किया। पुलिस को शक है कि हत्या की साजिश में दोस्त और जीजा दोनों शामिल हो सकते हैं।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 21 July 2025, 2:13 PM IST
google-preferred

Meerut News: मेरठ के परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र में एक युवक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। युवक की पहचान आस मोहम्मद के रूप में हुई है। आस मोहम्मद मूलरूप से सिंदावली कंकरखेड़ा इलाके का रहने वाला था। मृतक शुक्रवार से लापता था और रविवार को उसका शव आसमाबाद नहर के पास झाड़ियों में दबा मिला। युवक के गले पर रस्सी से गला घोंटने के निशान और शरीर पर चोट के गंभीर निशान मिले हैं। अब सोमवार को इस मामले में नया खुलासा हुआ है।

दो दिन से था लापता, नहर किनारे मिला शव

आस मोहम्मद शुक्रवार सुबह अपने दोस्त मोहसिन के साथ घर से यह कहकर निकला था कि उसे परीक्षितगढ़ में पत्थर के काम पर जाना है। दिन भर के बाद भी जब वह घर नहीं लौटा और कोई संपर्क नहीं हुआ तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। शनिवार को सिंदावली गांव के पास मोहसिन बेतरतीब हालत में मिला। जिसने बताया कि कुछ बदमाशों ने उन दोनों पर हमला किया था।

पुलिस को शक

मोहसिन ने कहा कि बदमाशों ने उन्हें लूटने के बाद नहर किनारे ले जाकर पीटा और आस मोहम्मद को अपने साथ ले गए। वह खुद किसी तरह बचकर वहां से भाग निकला। लेकिन पुलिस को उसकी बातों पर शक है। पूछताछ में उसने कहा कि वह थाने ई-रिक्शा से आया था और बाहर से फोन किया, जबकि रिक्शा चालक ने बताया कि मोहसिन ने नहर किनारे से सवारी की थी।

चार लोग हिरासत में, जीजा अरशद और जानू भी शामिल

पुलिस ने मोहसिन, आस मोहम्मद के जीजा अरशद, जानू और एक अन्य व्यक्ति को हिरासत में लिया है। पूछताछ में अरशद ने जानू पर आरोप लगाया कि उसने आस मोहम्मद को मारने की सुपारी दी थी। बाद में अरशद की निशानदेही पर ही पुलिस ने झाड़ियों से शव बरामद किया। पुलिस को शक है कि हत्या की साजिश में दोस्त और जीजा दोनों शामिल हो सकते हैं।

संपत्ति को लेकर हत्या की आशंका

पुलिस को यह भी आशंका है कि संपत्ति विवाद के चलते हत्या की गई हो। आस मोहम्मद के माता-पिता का पहले ही देहांत हो चुका है। वह इकलौता बेटा था और अविवाहित था। उसकी दो बहनें हैं, जिनमें से एक की शादी उसी गांव में हुई है और उसका पति अरशद (मृतक का जीजा) है।

सुपारी देकर हत्या की बात सामने आई

पूछताछ में आरोपियों ने यह भी खुलासा किया कि हत्या सुपारी देकर करवाई गई थी। जानू नामक युवक ने इस पूरी योजना में मुख्य भूमिका निभाई और हत्या को अंजाम देने में मदद की। अब पुलिस हर पहलू की गहनता से जांच कर रही है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा राज

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट से ही यह साफ हो पाएगा कि मौत का असल कारण क्या था। फिलहाल चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है। मामले की बारीकी से जांच की जा रही है। सभी संभावित एंगल को ध्यान में रखकर कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही हत्या की पूरी साजिश का पर्दाफाश किया जाएगा।

Location : 

Published :