

सुबह गांव के कुछ ग्रामीण जंगल की ओर गए थे। तभी उन्होंने एक युवक का रक्तरंजित शव पड़ा देखा। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Symbolic Photo
मेरठ: लोहियानगर थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। जब बिजली बंबा बाईपास के पास स्थित जुर्रानपुर गांव के जंगल में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। शव की हालत देखकर प्रथम दृष्टया यह मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। मृतक की अब तक पहचान नहीं हो सकी है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, शव के चेहरे और सिर पर गंभीर चोटों के निशान थे। जिससे अंदेशा है कि युवक की पीट-पीटकर हत्या की गई है। घटनास्थल के पास शराब की खाली बोतलें, गिलास और कुछ अन्य सामान भी मिले हैं। इन साक्ष्यों के आधार पर पुलिस को शक है कि हत्या किसी शराब पार्टी के दौरान हुई कहासुनी के बाद की गई हो सकती है।
ग्रामीणों से पूछताछ की
सूचना पर लोहियानगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। घटनास्थल को सील कर फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया, जिससे अपराध से जुड़े साक्ष्य एकत्र किए जा सकें। पुलिस ने आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ की, लेकिन किसी ने मृतक को पहचानने का दावा नहीं किया।
सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही पुलिस
घटना की गंभीरता को देखते हुए सीओ कोतवाली आशुतोष कुमार स्वयं मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस आस-पास के गांवों और गुमशुदगी के मामलों की जानकारी खंगाल रही है। साथ ही घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है।
रंजिश या झगड़े का मामला?
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रारंभिक जांच में यह आपसी रंजिश या झगड़े का मामला लग रहा है, लेकिन किसी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।