

यूपी के सोनभद्र में गुरुवार को एक युवक ने घाघरा नदी में छलांग लगा दी। घटना से मौका स्थल पर हड़कंप मच गया।
सोनभद्र में युवक ने नदी में लगाई छलांग
Sonbhadra: सोनभद्र के चोपन थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक दुखद घटना सामने आयी है। मारकुंडी ग्राम पंचायत के मीनाबजार स्थित घाघर नदी के पुल से एक युवक ने छलांग लगा दी। घटना की सूचना पर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस ने तत्काल मारकुंडी बयराज बांध के कुछ फाटक बंद किए। और नदी में जगह-जगह खोजबीन की ।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार हादसा चोपन थाना क्षेत्र मे मारकुंडी ग्राम पंचायत स्थित घाघर नदी का है। युवक की शिनाख्त लालू प्रसाद (28) पुत्र जेठू यादव निवासी ग्राम हरकपुर थाना मऊ जनपद प्रयागराज के रूप में हुई।
शर्मसार! ताजमहल देखने गए बुजुर्ग का किया ये हाल, मामला जान पकड़ लेगें माथा
जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर एक युवक ने पुल से घाघर नदी में अचानक छलांग लगा दी। यह नजारा देख लोग सहम गए। लोगों ने तत्काल इसकी सूचना गुरमा चौकी पुलिस को दी। सूचना पर बयराज बांध का फाटक बंद कराकर पुलिस और स्थानीय लोगों ने युवक की छानबीन शुरु की।
मानसिक रूप से कमजोर था। वह किसी तरह सोनभद्र चला आया था। बृहस्पतिवार की सुबह मारकुंडी के मीना बाजार में देखा गया। यहां उसने प्रसन्न कुमार मिश्र के मोबाइल से अपने घर पर बात भी की। इसके बाद दोपहर में घाघर नदी पुल के पास पहुंचा। कुछ देर इधर-उधर टहलने के बाद पुल से नदी में छलांग लगा दी।
Bihar Lightning: बिहार में आकाशीय बिजली का कहर! 24 घंटे में 19 लोगों की मौत
लगभग दो घंटे बाद युवक का शव कोनियवां टोले स्थित घाघर नदी में बहता दिखाई दिया। स्थानीय तैराकों ने नदी से शव को बाहर निकाला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार मृतक लालू मारकुंडी गांव के रहने वाले एक रिश्तेदार के यहा आया था।
पुलिस ने बताया कि बताया कि युवक ने ऐसा कदम क्यों उठाया इसकी अभी कोई जानकारी नहीं हो पाई है। युवक अपने किसी रिश्तेदार के यहां आया हुआ था। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना परिजनों को दी गई है। परिजन प्रयागराज से रवाना हो चुके। उनके आने के बाद ही आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। शव को सुरक्षित पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया गया है।