Bihar Lightning: बिहार में आकाशीय बिजली का कहर! 24 घंटे में 19 लोगों की मौत

बिहार में आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिल रहा हैं, राज्य के 10 जिलों में पिछले 24 घंटों में आकाशीय बिजली गिरने से 19 लोगों की मौत हो गई है। बयान में बताया गया कि इसके अलावा, शेखपुरा, नवादा, जहानाबाद, औरंगाबाद, जमुई और समस्तीपुर जिलों में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 17 July 2025, 9:22 PM IST
google-preferred

Bihar: बिहार में आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिल रहा हैं, राज्य के 10 जिलों में पिछले 24 घंटों में आकाशीय बिजली गिरने से 19 लोगों की मौत हो गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मुख्यमंत्री कार्यालय ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। कार्यालय द्वारा जारी बयान के मुताबिक, सबसे ज्यादा पांच मौत नालंदा में हुईं, उसके बाद वैशाली (चार), बांका और पटना दो-दो लोगों की मौत हुई। बयान में बताया गया कि इसके अलावा, शेखपुरा, नवादा, जहानाबाद, औरंगाबाद, जमुई और समस्तीपुर जिलों में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई।

किस जिले में कितनी मौतें?

पिछले 24 घंटे में आकाशीय बिजली गिरने से नालंदा में 05, वैशाली में 04, बांका में 02, पटना में 02, शेखपुरा में 01, औरंगाबाद में 01, समस्तीपुर में 01, नवादा में 01, जमुई में 01 और जहानाबाद में 01 व्यक्ति की मौत हुई है।

सतर्कता बरतने की सलाह

मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं। मुख्यमंत्री ने मृतक के परिजनों को अविलम्ब चार-चार लाख रूपये अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें। खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिये आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किये गये सुझावों का अनुपालन करें। खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें।

यह एक ऐसी प्राकृतिक आपदा है जो हर साल राज्य में सैकड़ों लोगों की जान ले लेती है, खासकर ग्रामीण इलाकों में जहाां लोग खेतों में काम करने के लिए मजबूर होते हैं। आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार, वज्रपात की सबसे ज्यादा घटनाएं नालंदा, वैशाली, बांका, पटना, औरंगाबाद और समस्तीपुर जैसे जिलों में दर्ज की गई हैं।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इन मौतों पर शोक व्यक्त करते हुए प्रत्येक मृतक के परिजन को चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की और लोगों से खराब मौसम के दौरान पर्याप्त सावधानी बरतने का आग्रह किया।

Location : 

Published :