Ballia Incident News: करंट की चपेट में आने से युवक की मौत, जानें कैसे हुआ हादसा

उत्तर प्रदेश के बलिया से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है जहां एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई। लेकिन कैसे ? जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 11 May 2025, 9:47 AM IST
google-preferred

बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया से एक बड़ी और चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है, जहां हल्दी थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में शनिवार को आरओ का पानी लेने गए युवक की विद्युत पोल में उतरे करंट की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई।

कैसे हुआ हादसा ?
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार सुल्तानपुर निवासी रवि कुमार राम (21) पुत्र कमलेश राम सुबह गांव के ही आरओ प्लांट से पानी लेने गया था। इसी बीच उसका हाथ विद्युत पोल में सट गया, जिसमें पहले से करंट उतरा हुआ था। लोग लाठी डंडे से जब तक उसे छुड़ाते, उसकी हालत बिगड़ चुकी थी।

बीच रास्ते में युवक ने तोड़ा दम
आनन-फानन में रवि कुमार को चिकित्सक के यहां ले जाया गया, जहां से गंभीर अवस्था में देखते हुए रवि के परिजन जिला अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मृतक दो भाई और दो बहनों थे, वहीं सबसे बड़ा मृतक था।

बलिया जिले का अन्य घटना
सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के खरीद गांव के पास स्थित त्रिलोकी यादव के बागीचे में पॉलिथीन में दो हाथ व दो पैर मिलने के बाद सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस एवं फॉरेंसिक टीम मामले की जांच में जुट गई। अंग को पोस्टमार्टम एवं डीएनए की जांच के लिए भेजा गया ताकि पता चल सके कि यह अंग पुरुष का है या महिला का। वैसे अनुमान लोग पुरुष का ही लगा रहे है।

मिली जानकारी के अनुसार सबसे बड़ी बात यह है कि जो अंग पुलिस को मिले है उसमें कही भी खून नहीं लगा हुआ है। इसके अलावा पालीथिन में भी खून नहीं लगा हुआ है। यह अंग पालीथिन में रखकर पत्तो से ढक दिया गया था। इसकी सूचना किसी ने मुकामी पुलिस को दी।

अनुमान लगाया जा रहा है कि दो-चार दिन पहले कही हत्या कर साक्ष्य को छुपाने के लिए दो हाथ व दो पैर पालीथिन में पैक कर यहां बागीचे में लाकर फेका गया है। खैर मामला जो भी पुलिस छानबीन में जुट गई है। इस बाबत सिकंदरपुर थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि खरीद गांव के त्रिलोकी यादव के बागीचे में पॉलिथीन में दो हाथ व दो पैर पत्ते से ढके हुए मिले।

Location : 
  • Ballia

Published : 
  • 11 May 2025, 9:47 AM IST