Sambhal News: गंगा दशहरा पर उमड़ा आस्था का सैलाब, राजघाट गंगा तट पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

यूपी के संभल के राजघाट गंगा तट पर भी हजारों की संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए पहुंचे और मां गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। डाइनामाइट न्यूज़ में पढ़े पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 5 June 2025, 3:41 PM IST
google-preferred

संभल: गंगा दशहरा के पावन अवसर पर उत्तर प्रदेश के जनपद संभल के राजघाट गंगा तट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी। सुबह से ही हजारों की संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए पहुंचे हुए थे और इस दौरान सभी ने मां गंगा में आस्था की डुबकी लगाई।

पुण्य और परंपरा का संगम
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार हिंदू धर्म में मान्यता है कि गंगा दशहरा के दिन गंगा स्नान करने से समस्त पापों का नाश होता है और मोक्ष की प्राप्ति होती है। जिसमें श्रद्धालुओं ने स्नान के साथ-साथ हवन, पूजन, भजन-कीर्तन और दान-पुण्य के विविध धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लिया।

धार्मिक वातावरण में गूंजे जयकारे
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस दौरान पूरे गंगा तट पर 'हर हर गंगे' और 'जय मां गंगे' के जयघोष गूंजते रहे। वहीं पूजा- पाठ और भजन की मधुर ध्वनियों से वातावरण आध्यात्मिकता से भर गया। कई भक्तों ने गंगा तट पर दीपदान कर मां गंगा से परिवार की सुख-शांति और समृद्धि की कामना की।

प्रशासन रहा मुस्तैद
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन की ओर से विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। पुलिस बल, स्वास्थ्य विभाग और स्वच्छता कर्मियों की तैनाती से पर्व शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से गंगा दशहरा सम्पन्न हुआ।

भक्तों की भावना
वहीं, गंगा स्नान को लेकर श्रद्धालुओं ने कहा कि गंगा दशहरा के दिन गंगा स्नान से आत्मा को शुद्धि मिलती है और मां गंगा की कृपा से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। यह पर्व केवल धार्मिक नहीं, बल्कि आध्यात्मिक शुद्धि का भी अवसर है।

गंगा दशहरा का महत्व
गंगा दशहरा के दिन गंगा स्नान करने से समस्त पापों का नाश होता है और मोक्ष की प्राप्ति होती है। साथ ही इस दिन हिंदू धर्म में गंगा स्नान एवं गंगा पूजन के बाद मां गंगा को फल दान करने का विशेष महत्व है। यही नहीं गंगा दशहरा पर स्नान के उपरांत दान करने से पापों से मुक्ति मिलती है और मां गंगा अपने आशीर्वाद से आर्थिक मजबूती भी प्रदान करती हैं।

देश के अन्य हिस्सों में गंगा दशहरा का उत्सव
1. वाराणसी के गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी, जहां मोक्ष की प्राप्ति के लिए भक्तों ने गंगा स्नान किया।
2. संभला और वाराणसी के अलावा प्रयागराज के त्रिवेणी संगम में भी एकदम खास तरीके से गंगा दशहरा मनाया गया, जहां स्नान के लिए श्रद्धालुओं का रेला उमड़ा, जहां लाखों की संख्या में पहुंचे भक्तों ने मां गंगा की आरती पूजन किया।
3. उन्नाव के गंगा घाटों पर भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी, जहां प्रशासन ने सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए थे।
4. झारखंड के साहिबगंज जिले के राजमहल में भी गंगा दशहरा के अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई।

Location : 

Published :