गुरु पूर्णिमा पर दिल्ली में बोले सिद्द्गुरूवर सिद्धेश्वर ब्रह्मऋषि गुरुदेव- खूब संपन्न बनिये, मानवता के कल्याण में काम करिए
देश की राजधानी दिल्ली में गुरु पूर्णिमा महोत्सव पर तिरुपति से पधारे सिद्द्गुरूवर सिद्धेश्वर ब्रह्मऋषि गुरुदेव ने भक्तों को अपना आशीर्वाद दिया और संपन्नता को मानव कल्याण के उपयोग में लाने की शिक्षा दी।