

फतेहपुर जिले के बिंदकी तहसील अंतर्गत कल्यानपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने पशु क्रूरता के एक संगीन मामले का भंडाफोड़ किया है। वाहन चेकिंग के दौरान एक ट्रक में कई भैंसों को निर्दयता से भरकर ले जाया जा रहा था, जिनमें से तीन की मौत हो चुकी थी।
भैंसों से भरे ट्रक का पर्दाफाश
फतेहपुर जनपद में पशु क्रूरता का एक अत्यंत दर्दनाक और चिंताजनक मामला सामने आया है। बिंदकी तहसील के कल्यानपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत चौडगरा कस्बे में पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक मालवाहक ट्रक को रोका, जिसमें क्षमता से अधिक भैंसों को क्रूरता पूर्वक भरकर एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाया जा रहा था।
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि ट्रक में लादे गए 46 भैंसों के पैर और मुंह बांधे हुए थे, जिससे उन्हें अत्यधिक पीड़ा हो रही थी। जब ट्रक को स्थानीय मोटू अड्डी लाया गया और भैंसों को उतारा गया, तो उनमें से 3 भैंसें मृत पाई गईं। पुलिस ने तत्काल शेष जीवित भैंसों के लिए चारे और पानी की व्यवस्था करवाई और पशु चिकित्सक को बुलाकर उनका प्राथमिक इलाज कराया।
पुलिस ने ट्रक चालक गुलशन (24 वर्ष), पुत्र श्याम सुंदर, निवासी राजपुर, कानपुर देहात को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। चालक से ट्रक के दस्तावेज मांगे गए, लेकिन वह वैध कागजात प्रस्तुत करने में असमर्थ रहा।
यह कार्रवाई चौडगरा चौकी प्रभारी चंदन सिंह के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल अजीत सिंह और कांस्टेबल दुर्गेश द्वारा की गई। पुलिस टीम रात में गश्त और नियमित वाहन चेकिंग पर थी, जब उन्हें इस संदिग्ध ट्रक पर शक हुआ।