Mau Road Accident: तेज रफ्तार ट्रक ने पति-पत्नी को कुचला, फातिमा अस्पताल कराया भर्ती, जानें दंपति की हालत

यूपी के मऊ जनपद में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना घटी है, जिसका शिकार बुजुर्ग दंपति हुए हैं। पूरा हादसा जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 6 May 2025, 10:41 AM IST
google-preferred

मऊः उत्तर प्रदेश में हर रोज और हर घंटे सड़क हादसे होते रहते हैं, जिसमें कई लोगों की जान चली जाती है। राज्य में सड़क हादसे का खात्मा नहीं हो रहा है और प्रशासन की ओर से भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। बता दें कि हाल ही में मऊ जनपद में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, जिसमें दंपति की मौके पर ही मौत हो गई।

ट्रक चालक फरार
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, देर रात एक रफ्तार से आ रहे एक ट्रक ने पति-पत्नी को कुचल दिया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। बताते चलें कि यह सड़क दुर्घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के ऑफिसर आवास के सामने हुआ, जहां दाद-दादी अपने बेटे की नवजात बेटी को देखने गए थे।

कैसे हुआ हादसा
दरअसल, यह हादसा तब होता है जब दादा-दादी अपनी पोती से मिलकर घर को लौट रहे थे। तभी अचानक तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने पीछे से स्कूटी को टक्कर मार दी। जिसके बाद स्कूटी में सावर पति-पत्नी की मौत हो गई। हादसा होने के बाद इलाके में चारों और सनसनी फैल गई और घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचित किया।

दंपति की फातिमा अस्पताल कराया भर्ती
वहीं, दंपति को फातिमा अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। जैसी ही दंपति की मृत सूचना परिवार वालों को पता चली घर में भारी कोहराम छा गया। वहीं मरने वालों की पहचान राबिया खातून (उम्र 52 साल) और शकील अहमद (उम्र 55 साल) के रूप में हुई है। मृतक कोपागंज बाजार के निवासी हैं।

हादसे में डॉक्टर का बयान
हादसे को लेकर मऊ के इमरजेंसी जिला अस्पताल के डॉ प्रदीप यादव बताते हैं कि दंपति को अस्पताल मृतक हालत में लाया गया थाय़ यह कोपागंज बाजार के निवासी हैं, फिलहाल उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पुलिस कार्रवाई कर रही है।

पुलिस मामले की जांच में जुटी
बताते चलें कि पुलिस जांच में जुट गई है और दोनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस जल्द ही फरार वाहन चालक को गिरफ्तार कर लेगी। फिलहाल अभी तक घटना को लेकर यहीं जानकारी सामने आई है।

Location : 
  • Mau

Published : 
  • 6 May 2025, 10:41 AM IST

Advertisement
Advertisement