बुलंदशहर में कैंसर की दवा लेने पहुंची महिला से ‘साधु’ ने की छेड़छाड़, विरोध करने पर फाड़े कपड़े, जानिए पूरा मामला

कैंसर की आयुर्वेदिक दवा लेने के लिए जब वह एक तथाकथित बाबा के पास गई तो उसने महिला के साथ बंद कमरे में छेड़छाड़ करने की कोशिश की। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की यह रिपोर्ट

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 1 June 2025, 2:23 PM IST
google-preferred

बुलंदशहर: जनपद के अहमदगढ़ थाना क्षेत्र से एक शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जिसमें एक साधु वस्त्रधारी व्यक्ति ने इंसानियत और साधु-संतों की मर्यादा को तार-तार कर दिया। सिकंदराबाद क्षेत्र की एक महिला ने आरोप लगाया है कि कैंसर की आयुर्वेदिक दवा लेने के लिए जब वह एक तथाकथित बाबा के पास गई तो उसने महिला के साथ बंद कमरे में छेड़छाड़ करने की कोशिश की। पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी साधु को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पीड़िता महिला ने बताया कि उसका पति कैंसर (ट्यूमर) से पीड़ित है और पारंपरिक इलाज की तलाश में उसने एक व्यक्ति के कहने पर अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले एक साधु बाबा से संपर्क किया। बताया जा रहा है कि उक्त साधु बाबा आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों से कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों के इलाज का दावा करता था। महिला इससे पहले भी एक बार बाबा के पास दवा लेने जा चुकी थी।

बंद कमरे में छेड़छाड़, विरोध पर हाथापाई

महिला ने बताया कि जब वह दूसरी बार दवा लेने बाबा के घर पहुंची तो साधु ने उसे अंदर कमरे में बुलाया। कमरे का दरवाजा बंद करते ही बाबा ने महिला के साथ अश्लील हरकतें शुरू कर दी। जब महिला ने इसका विरोध किया तो बाबा उससे हाथापाई पर उतर आया। इस दौरान महिला के कपड़े फट गए। महिला की चीख-पुकार सुनकर आस-पड़ोस के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। जिससे बाबा मौके से भागने की कोशिश करने लगा।

थाने पहुंची महिला, दर्ज हुआ मामला

घटना के बाद महिला रोते-बिलखते सीधे अहमदगढ़ थाना पहुंची और पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने महिला की लिखित शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी साधु बाबा के खिलाफ छेड़छाड़ और अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पुलिस कर रही है जांच

इस पूरे मामले पर अहमदगढ़ थाना प्रभारी ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण भी कराया गया है और मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच जारी है। आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Location : 

Published :