हिंदी
जनपद में चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़हलगंज थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने घरों में सेंधमारी कर आभूषण व नकदी चोरी करने वाले एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। यह आरोपी दो अलग-अलग चोरी की वारदातों में नामजद था और इसकी तलाश में पुलिस काफी समय से जुटी हुई थी।
गोरखपुर में शातिर चोर गिरफ्तार
Gorakhpur: जनपद में चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़हलगंज थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने घरों में सेंधमारी कर आभूषण व नकदी चोरी करने वाले एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान मनोज गुप्ता पुत्र रमेश्वर गुप्ता निवासी काशीपुर वार्ड नं. 5 मिश्रनेवरी थाना कोतवाली, जिला बलिया के रूप में हुई है। यह आरोपी दो अलग-अलग चोरी की वारदातों में नामजद था और इसकी तलाश में पुलिस काफी समय से जुटी हुई थी।
जानकारी के अनुसार दिनांक 16 मार्च 2024 एवं 20 मार्च 2024 को थाना क्षेत्र में दो घरों में चोरी की घटनाएं हुई थीं। अज्ञात चोरों ने रात के समय मकानों का ताला तोड़कर सोने-चांदी के आभूषण और नकदी पर हाथ साफ कर दिया था। पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 134/2024 व 136/2024 धारा 457, 380 व 411 भा0द0सं0 के तहत मामला दर्ज किया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने टीम गठित कर सुरागरसी शुरू की और लगातार तकनीकी एवं मानव खुफिया जानकारी के आधार पर आरोपी की तलाश जारी रखी।
लाल किले धमाके के बाद गोरखपुर में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर, पुलिस-प्रशासन ने संभाला मोर्चा
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देश, पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी गोला के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष बड़हलगंज की अगुवाई में उ0नि0 आदित्य उपाध्याय, उ0नि0 रितेश यादव तथा कांस्टेबल नवीन चन्द्र शुक्ला की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। पूछताछ में आरोपी ने चोरी की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। पुलिस अब चोरी हुए माल की बरामदगी व उसके साथियों की तलाश में जुट गई है।
लाल किले धमाके के बाद गोरखपुर में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर, पुलिस-प्रशासन ने संभाला मोर्चा
पुलिस का कहना है कि आरोपी शातिर किस्म का अपराधी है जो पूर्व में भी चोरी की घटनाओं में लिप्त रहा है। यह गिरोह बनाकर वारदातों को अंजाम देता है और चोरी का सामान बेचकर पैसा खर्च कर देता था। इसके खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में राहत की भावना है और स्थानीय लोगों ने पुलिस टीम की सराहना की है।