वाराणसी-मिर्जापुर हाइवे पर हुआ भीषण सड़क हादसा, चालक समेत चार लोग घायल

अनियंत्रित ट्रेलर डिवाइडर से टकराया, चालक समेत चार लोग घायल। घटना की पूरी जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

Post Published By: Jaya Pandey
Updated : 19 June 2025, 9:26 PM IST
google-preferred

मिर्ज़ापुर: वाराणसी-मिर्जापुर हाइवे पर एक दर्दनाक हादसा हो गया जब एक तेज रफ्तार ट्रेलर अनियंत्रित होकर रसूलागंज के पास डिवाइडर से टकरा गया। यह हादसा छोटा मिर्जापुर के नजदीक राष्ट्रीय राजमार्ग पर उस समय हुआ जब ट्रेलर वाराणसी से मिर्जापुर की ओर तेज गति में जा रही थी। अचानक चालक का नियंत्रण वाहन से हट गया और ट्रेलर सर्विस रोड पर बने डिवाइडर से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रेलर के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए और आसपास अफरा-तफरी मच गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता से मिली जानकारी के मुताबिक इस हादसे में ट्रेलर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके अलावा तीन अन्य लोग भी गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार, सभी घायलों की हालत स्थिर है लेकिन चालक की हालत चिंताजनक बनी हुई है।

दुर्घटनास्थल पर लगा जाम

हादसे की जानकारी मिलते ही नारायणपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई। नारायणपुर चौकी के कांस्टेबल वीरेंद्र सिंह अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दुर्घटनास्थल पर लगे जाम को खाली कराया और ट्रेलर को सड़क के किनारे करवाया ताकि यातायात सामान्य हो सके।

दुर्घटना का कारण

पुलिस ने प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है। प्रथम दृष्टया तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाना दुर्घटना का कारण बताया जा रहा है। हालांकि, पुलिस अन्य संभावित कारणों की भी जांच कर रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर अक्सर तेज गति से भारी वाहन चलते हैं, जिससे हादसे की आशंका बनी रहती है।

मामले की विस्तृत जांच

प्रशासन से इस क्षेत्र में स्पीड ब्रेकर या संकेतक लगाने की मांग कर रहे हैं ताकि भविष्य में ऐसे हादसों पर अंकुश लगाया जा सके। फिलहाल पुलिस द्वारा ट्रेलर को क्रेन की मदद से हटाने की प्रक्रिया जारी है और मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।

ऐसी ही एक घटना सोनभद्र से सामने आई है जहां स्पीड ब्रेकर बनवाने की मांग की गई है। प्रदर्शनकारी नागरिकों का कहना है कि यदि प्रशासन जल्द ही उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं करता, तो वे आगे बड़े स्तर पर आंदोलन करने को बाध्य होंगे। उप जिलाधिकारी से अनुरोध किया गया है कि सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर और स्कूल के समीप स्पीड ब्रेकर निर्माण की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाए, ताकि क्षेत्र के छात्र-छात्राओं और आम नागरिकों को राहत मिल सके।

Location : 

Published :