तेज़ रफ्तार का कहर टला, सिंदुरिया थाने के पास ट्रेलर पलटने से मचा हड़कंप

जनपद के सिंदुरिया थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। सिंदुरिया थाने से महज 50 मीटर की दूरी पर निचलौल रोड पर मुर्गी का दाना लदा एक ट्रेलर अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 8 January 2026, 4:12 PM IST

Maharajganj: जनपद के सिंदुरिया थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। सिंदुरिया थाने से महज 50 मीटर की दूरी पर निचलौल रोड पर मुर्गी का दाना लदा एक ट्रेलर अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। हालांकि राहत की बात यह रही कि इस दुर्घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई और चालक सुरक्षित बच गया।

यह है पूरा मामला

प्राप्त जानकारी के अनुसार, संबंधित ट्रेलर रामकोला की ओर से आ रहा था और सिंदुरिया होते हुए अपने गंतव्य की ओर जा रहा था। इसी दौरान निचलौल रोड पर सामने से आ रहे एक अन्य ट्रेलर को बचाने के प्रयास में चालक ने अचानक ब्रेक लगाया, जिससे वाहन का संतुलन बिगड़ गया और ट्रेलर सड़क के किनारे पलट गया।

यूपी के KGMU लव जिहाद मामले में फरार डॉक्टर के खिलाफ बड़ा एक्शन, जानिये पूरा अपडेट

हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। ट्रेलर के पलटते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और चालक को सुरक्षित बाहर निकाला गया। सूचना मिलते ही सिंदुरिया थाना पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया।

चालक ने पुलिस और स्थानीय लोगों को बताया कि अचानक सामने आए वाहन को बचाने के प्रयास में यह हादसा हुआ। सौभाग्य से ट्रेलर की रफ्तार अधिक नहीं थी, जिससे बड़ा नुकसान टल गया। हादसे में केवल वाहन क्षतिग्रस्त हुआ है, जबकि मुर्गी दाना सड़क किनारे बिखर गया।

उत्तराखंड हाईकोर्ट को मिलेगा नया चीफ जस्टिस, जस्टिस गुहानाथन नरेंद्र कल होंगे सेवानिवृत्त, जानें कौन हैं अगले CJ

पुलिस द्वारा मौके पर यातायात को सुचारू कराया गया और ट्रेलर को हटाने की प्रक्रिया शुरू की गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि निचलौल रोड पर भारी वाहनों की आवाजाही अधिक होने के कारण आए दिन दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और राहत कार्य पूरा होने के बाद यातायात सामान्य कर दिया गया।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 8 January 2026, 4:12 PM IST