भारत-नेपाल बॉर्डर पर बड़ी कार्रवाई: सोनौली में छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में अवैध पटाखे बरामद, तस्करी की आशंका

जिले के सोनौली कस्बे में प्रशासन ने अवैध पटाखों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में पटाखे जब्त किए। पुलिस को मिली सूचना के बाद एसडीएम नवीन कुमार और सीओ अंकुर गौतम के नेतृत्व में की गई छापेमारी में यह भंडार बरामद हुआ।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 15 October 2025, 8:27 PM IST
google-preferred

Maharajganj: भारत-नेपाल सीमा पर स्थित महराजगंज जिले का सोनौली कस्बा हमेशा से सुरक्षा और तस्करी के संदर्भ में महत्वपूर्ण रहा है। बुधवार को यहां प्रशासन ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध पटाखों के खिलाफ छापेमारी की। इस कार्रवाई के तहत भारी मात्रा में पटाखों का भंडार जब्त किया गया, जो दीपावली जैसे त्योहारों के दौरान यहां के दुकानदारों द्वारा अवैध रूप से भंडारित किए गए थे। यह छापेमारी विशेष रूप से तस्करी के मुद्दे को लेकर की गई, क्योंकि प्राप्त सूचना के अनुसार, ये पटाखे नेपाल तक भेजे जा रहे थे।

सूचना के बाद सक्रिय हुआ प्रशासन

सूत्रों के अनुसार, सोनौली थाना अध्यक्ष अजीत प्रताप सिंह को सूचना मिली थी कि नगर के कुछ दुकानदार दीपावली के त्योहार से पहले अवैध पटाखों का भंडारण कर रहे हैं और इन्हें नेपाल तक तस्करी करने का प्रयास कर रहे हैं। यह सूचना तुरंत उच्च अधिकारियों को दी गई और एसडीएम नवीन कुमार एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी अंकुर गौतम के नेतृत्व में छापेमारी की योजना बनाई गई। यह कदम प्रशासन द्वारा क्षेत्रीय सुरक्षा और सार्वजनिक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया।

एसडीएम और पुलिस क्षेत्राधिकारी का नेतृत्व

एसडीएम नवीन कुमार के नेतृत्व में नगर पंचायत सोनौली के अधिशासी अधिकारी राहुल यादव, थाना पुलिस और एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल) के साथ भारी संख्या में पुलिस बल ने एसएसबी रोड स्थित एक कटरे में छापा मारा। इस छापेमारी के दौरान पुलिस को भारी मात्रा में अवैध पटाखे मिले। अधिकारियों के अनुसार, यह भंडार इतना बड़ा था कि उसे ट्रक के जरिए थाने लाया गया। इस छापेमारी ने एक बार फिर से प्रशासन की तत्परता और सख्ती को प्रदर्शित किया है।

महराजगंज में रेलवे ठेकेदारों की मनमानी और धमकी! मुआवजा तय हुए बिना तोड़ा ताला

भारी मात्रा में जब्त किए गए पटाखे

यह कार्रवाई महराजगंज जिले के लिए एक बड़ी राहत का कारण बनी, क्योंकि दीवाली जैसे बड़े त्योहारों के दौरान अवैध पटाखों की बिक्री और तस्करी से न केवल आगजनी का खतरा बढ़ जाता है, बल्कि सार्वजनिक सुरक्षा भी खतरे में पड़ जाती है। अवैध पटाखों के भंडारण और उनकी तस्करी के खिलाफ प्रशासन की यह मुहिम निर्णायक साबित हो सकती है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कार्रवाई के दौरान जब्त किए गए पटाखों की मात्रा इतनी बड़ी थी कि उन्हें थाने में लाने के लिए ट्रक का इस्तेमाल किया गया।

एसडीएम नवीन कुमार का बयान

एसडीएम नवीन कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “हम इस मामले में पूरी तरह से सतर्क हैं और किसी भी सूरत में अवैध पटाखों का भंडारण या बिक्री बर्दाश्त नहीं की जाएगी। खासतौर पर त्योहारों के समय, जब पटाखों से आग लगने और अन्य हादसों का खतरा बढ़ जाता है, तब ऐसे तत्वों के खिलाफ कार्रवाई और भी जरूरी हो जाती है।” उन्होंने यह भी बताया कि अवैध पटाखों के लिए जिम्मेदार दुकानदारों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

महराजगंज में DM का बड़ा एक्शन: प्राइवेट हॉस्पिटल, पैथालॉजी, एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड केंद्रों की तहसीलवार जांच टीम गठित

पुलिस ने कई दुकानदारों के नामों का खुलासा किया

पुलिस ने यह भी कहा है कि इस मामले की जांच पूरी तरह से जारी है। जिन दुकानदारों के नाम इस अवैध पटाखे के भंडारण और तस्करी में सामने आए हैं, उनके खिलाफ जल्द ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, इन दुकानदारों ने न केवल देश में बल्कि पड़ोसी देश नेपाल तक अवैध पटाखों की तस्करी का प्रयास किया था, जो न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि यह सार्वजनिक सुरक्षा के लिए भी खतरा बन सकता था।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 15 October 2025, 8:27 PM IST

Advertisement
Advertisement