

कमर्शियल बिल्डिंग के टॉप फ्लोर पर अचानक भीषण आग लग गई। घटना की जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
कमर्शियल बिल्डिंग में लगी आग
नोएडा: नोएडा के सेक्टर-3 स्थित एक कमर्शियल बिल्डिंग के टॉप फ्लोर पर सोमवार दोपहर अचानक भीषण आग लग गई। आग लगते ही इमारत में अफरातफरी मच गई और लोगों ने तुरंत बिल्डिंग को खाली कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग बुझाने में जुट गईं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता से वहां मौजूद लोगों ने बताया कि आग की लपटें और धुएं का गुबार दूर से ही दिखाई देने लगा था। देखते ही देखते पूरी इमारत के आसपास का इलाका धुएं से भर गया। दमकल विभाग की तत्परता से आग पर काबू पा लिया गया और एक बड़ा हादसा टल गया।
सुरक्षा के मद्देनज़र पूरी बिल्डिंग को खाली करवा दिया गया। मौके पर स्थानीय पुलिस भी पहुंची और भीड़ को नियंत्रित करने के साथ-साथ क्षेत्र को घेर लिया गया ताकि कोई अनहोनी न हो। फायर ब्रिगेड की टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए कुछ ही समय में आग को बुझा दिया।
गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी के घायल होने या जनहानि की कोई खबर नहीं है। हालांकि बिल्डिंग के टॉप फ्लोर पर मौजूद दफ्तरों को नुकसान पहुंचा है, जिसकी जांच की जा रही है।
फिलहाल आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है, लेकिन प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने की वजह माना जा रहा है। फायर विभाग और स्थानीय प्रशासन पूरे घटनाक्रम की जांच में जुटा है और इमारत की सुरक्षा व्यवस्था की भी समीक्षा की जा रही है।
इस हादसे ने एक बार फिर से कमर्शियल बिल्डिंग्स में अग्निशमन सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है। प्रशासन ने इमारत प्रबंधन को नोटिस जारी करने की बात कही है और आगे की कार्रवाई की तैयारी चल रही है।
आये दिन आग की घटनाएं सामने आ रही हैं, आग की बहुत सी वजहें हो सकती हैं। कुछ जगहों पर AC में Heat होने की वजह से आग लग रही है तो कुछ जगहों पर चलती बस में और गाड़ियों में आग लग जा रही है। ऐसे में सभी को सतर्क और सुरक्षित रहने की जरुरत है।