गोरखपुर रेलवे बस स्टैंड पर खड़ी सरकारी बस में लगी भीषण आग, बड़ा हादसा टला, जानें पूरा मामला

गोरखपुर बस स्टैंड पर खड़ी सरकारी बस में अचानक लगी आग से अफरा-तफरी मच गई। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। शॉर्ट सर्किट की आशंका, जांच जारी है। यहां पढ़ें पूरी खबर

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 14 July 2025, 1:06 PM IST
google-preferred

Gorakhpur: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर रेलवे बस स्टैंड पर आज सोमवार को दोपहर 12 बजे के लगभग एक सरकारी बस में अचानक भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस स्टैंड पर खड़ी एक सरकारी बस अचानक धूं-धूं कर जलने लगी, जिससे पूरे परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आग की लपटें और काला धुआं दूर-दूर तक दिखाई दे रहा था, जिसने यात्रियों और स्थानीय लोगों में दहशत फैला दी। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की।

हादसे में कोई हताहत नहीं
हालांकि आग इतनी भीषण थी कि उसे बुझाने में दमकल कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार बस में कोई यात्री सवार नहीं था, जिसके कारण कोई हताहत नहीं हुआ। फिर भी बस स्टैंड पर मौजूद अन्य यात्रियों और कर्मचारियों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया।

आग लगने का कारण
स्थानीय लोगों का कहना है कि बस में आग लगने का कारण शायद शॉर्ट सर्किट हो सकता है, लेकिन अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस और प्रशासन ने घटनास्थल को घेर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। बस स्टैंड के आसपास के दुकानदारों और यात्रियों में इस घटना को लेकर गुस्सा और चिंता का माहौल है।

कई यात्रियों ने बस स्टैंड की सुरक्षा व्यवस्था पर उठाए सवाल
फायर ब्रिगेड ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक बस पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी। इस घटना से बस स्टैंड पर यातायात और यात्रियों की आवाजाही भी प्रभावित हुई। प्रशासन ने यात्रियों से धैर्य बनाए रखने और वैकल्पिक व्यवस्था का उपयोग करने की अपील की है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जांच के लिए विशेषज्ञों की एक टीम गठित की गई है, जो आग लगने के सटीक कारणों का पता लगाएगी। गोरखपुर रेलवे बस स्टैंड पर इस तरह की घटना ने सुरक्षा मानकों पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। स्थानीय प्रशासन ने भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने का आश्वासन दिया है।

Location : 

Published :