गोरखपुर में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर उमड़ा फरियादियों का सैलाब, DM-SSP ने ताबड़तोड़ किया समस्याओं का निस्तारण

खजनी तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर फरियादियों का सैलाब उमड़ा, जहां डीएम कृष्ण करुणेश और एसएसपी राज करन नैय्यर ने ताबड़तोड़ कार्रवाई कर समस्याओं का समाधान किया।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 19 July 2025, 3:22 PM IST
google-preferred

Gorakhpur: गोरखपुर जिले में शनिवार को खजनी तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर फरियादियों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। जिलाधिकारी कृष्ण करुणेश और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नैय्यर की अध्यक्षता में आयोजित इस जनसुनवाई में सैकड़ों लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, डीएम और एसएसपी ने मौके पर ही शिकायतों को गंभीरता से सुना और त्वरित निस्तारण के लिए अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए। कई मामलों में तत्काल समाधान कर फरियादियों को राहत प्रदान की गई।

फरियाद लेकर भारी संख्या में पहुंचे फरियादी

गौरतलब है कि समाधान दिवस की शुरुआत के साथ ही तहसील परिसर में फरियादियों की लंबी कतारें लग गईं। राजस्व, पुलिस और विकास कार्यों से जुड़ी शिकायतों का अंबार रहा। राजस्व विभाग से संबंधित मामलों में खातेदारी, नामांतरण, भूमि विवाद और पैमाइश की शिकायतें प्रमुख थीं। डीएम ने लेखपालों और कानूनगो की टीम को तत्काल जांच कर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए।

डीएम ने त्वरित कार्रवाई के दिए निर्देश

एक मामले में चकमार्ग पटने को लेकर विवाद की शिकायत पर जिलाधिकारी ने त्वरित कार्रवाई का आदेश दिया। वहीं पुलिस संबंधी शिकायतों में सिकरीगंज की एक महिला ने पड़ोसी द्वारा कूड़ा फेंकने की फरियाद की, जिस पर एसएसपी राज करन नैय्यर ने सिकरीगंज थानाध्यक्ष को तत्काल समाधान के लिए निर्देशित किया। इसके अलावा, पारिवारिक विवाद, कब्जा और अन्य पुलिस से जुड़े मामलों में संबंधित थानाध्यक्षों को मौके पर कार्रवाई के आदेश दिए गए।

दोषियों पर कार्रवाई के दिए गए निर्देश

वहीं मुख्य विकास अधिकारी शास्वत त्रिपुरारी ने विकास योजनाओं में अनियमितता, पेंशन, आवास और राशन से जुड़ी शिकायतों को प्राथमिकता से निपटाने के निर्देश दिए। पेंशन कटाने और जीवित को मृत साबित कर नाम कटवाने को लेकर शिकायत आई, सरकारी जमीन पर गोशाला बनाए जाने की बात सामने आई ,जिसमे तत्काल निस्तारण को आदेश दिए गए, दोषी पर करीवाई के निर्देश दिए गए।

उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट किया कि शासन की मंशा के अनुरूप जनता की समस्याओं का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण समाधान सुनिश्चित किया जाए। समाधान दिवस में बड़ी संख्या में महिला फरियादी भी शामिल हुईं, जिन्होंने घरेलू विवाद और सरकारी योजनाओं का लाभ न मिलने की शिकायतें रखीं। अधिकारियों ने सभी को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का प्राथमिकता पर समाधान किया जाएगा।

जिलाधिकारी कृष्ण करुणेश ने कहा, “शासन का उद्देश्य है कि कोई भी व्यक्ति न्याय से वंचित न रहे। सभी शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता के साथ समयबद्ध तरीके से हो।” समाधान दिवस में विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे और फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण देर शाम तक जारी रहा। इस आयोजन ने जनता में प्रशासन के प्रति विश्वास को और मजबूत किया।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 19 July 2025, 3:22 PM IST