

बरेली जिले के थाना हाफिजगंज अंतर्गत मोहल्ला इंद्रपुरी निवासी रमेश चंद्र का परिवार आज न्याय की गुहार लिए मैनपुरी पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा।
बरेली जिले के थाना हाफिजगंज अंतर्गत मोहल्ला इंद्रपुरी निवासी रमेश चंद्र का परिवार आज न्याय की गुहार लिए मैनपुरी पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा। रमेश चंद्र ने पुलिस अधीक्षक को एक शिकायती पत्र सौंपते हुए आरोप लगाया कि उनके पुत्र वीरू उर्फ बृजलाल की नगला जुलाह, मैनपुरी में चोर समझकर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। परिवार का आरोप है कि पूरे मामले को हादसा बताकर दबाने की कोशिश की गई। रमेश चंद्र ने अपने शिकायती पत्र में बताया कि 31 अगस्त 2025, की रात लगभग 8 बजे, उनका बेटा वीरू मैनपुरी के कोतवाली थाना क्षेत्र के नगला जुलाह गांव में किसी कार्य से गया हुआ था। तभी कुछ स्थानीय लोगों ने उसे चोर समझकर बेरहमी से पीट दिया। परिवार का आरोप है कि पीटाई इतनी बुरी थी कि वीरू की हालत बेहद नाजुक हो गई और वह पूरी रात वहीं पड़ा रहा, किसी ने उसे अस्पताल पहुंचाने की जहमत तक नहीं उठाई।