रायबरेली में किसान गोष्ठी का हुआ आयोजन, दी गई ये जानकारी

रायबरेली में किसान गोष्ठी का आयोजन करके किसानों को सब्सिडी और आमदनी बढ़ाये जाने की जानकारी दी गई। पढिये पूरी खबर

रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली के डीह विकास खंड परिसर में शनिवार को किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए। कार्यक्रम में कृषि विभाग के अधिकारियों ने किसानों को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न किसान हितैषी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, फसल बीमा योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, और आधुनिक कृषि उपकरणों पर मिलने वाली सब्सिडी जैसी योजनाओं का लाभ उठाकर किसान अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं। कृषि अधिकारियों ने किसानों को आधुनिक खेती की तकनीक अपनाने, समय पर उर्वरक और बीज का प्रयोग करने, तथा जल संरक्षण पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी। साथ ही जैविक खेती को बढ़ावा देने और कीटनाशक दवाओं के संतुलित उपयोग पर भी जोर दिया गया। गोष्ठी में मौजूद किसानों ने भी अपनी समस्याएं रखीं और अधिकारियों ने उनके समाधान के लिए आवश्यक सुझाव दिए।

कृषि विभाग के पोर्टल पर करें आवेदन

जिला कृषि अधिकारी अखिलेश पांडेय ने जिले के किसान भाइयों से कहा है कि नि:शुल्क मिनीकिट प्रदर्शन हेतु तोरिया बीज प्राप्त करने के लिए कृषि विभाग के पोर्टल पर पंजीकृत किसानों के द्वारा ऑनलाइन आवेदन किया जाएगा। पात्र आवेदको के मध्य ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से लाभार्थियों के चयन की कार्रवाई की जाएगी। चयन प्रक्रिया के उपरांत पास मशीन से नि:शुल्क मिनी किट का पैकेट दिया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन करने की अवधि 01 अगस्त से 15 अगस्त 2025 तक है।

किसानों को विभाग के वेबसाइट...

जिले के प्रत्येक विकासखंड में लक्ष्य आवंटित हैं तथा कुल 600 पैकेट अर्थात 12 कुंतल तोरिया बीज नि:शुल्क किसानों को वितरित किया जाएगा। निःशुल्क मिनीकिट बीज प्राप्त के लिए किसानों को अब ऑनलाइन पंजीकरण पहले कराना होगा। नि:शुल्क तिलहन बीज मिनीकिट वितरण व प्रदर्शन और प्रसार कार्यक्रम के तहत तोरिया (लाही) फसल का दो किलोग्राम बीज दिया जाएगा। इसको पाने के लिए किसानों को विभाग के वेबसाइट

https://agridarshan.up.gov.in/ पर पंजीकरण करना होगा। लक्ष्य के सापेक्ष आवेदन अधिक आने पर लॉटरी के माध्यम से मिनीकिट का वितरण किया जाएगा । एक किसान को एक ही मिनीकिट का पैकेट दिया जाएगा।

DN Follow-up: दहेज की भूख ने निगल ली नवविवाहिता की ज़िंदगी! पति समेत चार पर मुकदमा दर्ज

 

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 2 August 2025, 7:01 PM IST