Lakhimpur Kheri: लू की लपटों में राहत की ठंडी सांस, एडीएम ने किया कूलिंग प्वाइंट का निरीक्षण

लखीमपुर खीरी वासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है, बता दें कि एडीएम ने भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में कूलिंग प्वाइंट्स स्थापित करने के निर्देश दिए हैं। पूरी खबर के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 22 May 2025, 12:46 PM IST
google-preferred

लखीमपुर खीरीः उत्तर प्रदेश में कुछ दिनों से भीषण गर्मी से राहत मिली है, बारिश होने के बाद प्रदेश में मौसम बेहतर हो गया है। हालांकि संभावना है कि आगे चलकर प्रदेश में भीषण गर्मी का प्रकोप फिर से शुरू हो सकता है। ऐसे में लखीमपुर खीरी में गर्म हवाओं की तपिश से व्याकुल जनजीवन को शीतल राहत देने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने सक्रिय पहल करते हुए नगर क्षेत्र में कूलिंग प्वाइंट्स की स्थापना की है। बता दें कि इसी क्रम में अपर जिलाधिकारी नरेंद्र बहादुर सिंह ने बुधवार को नगर पालिका परिषद द्वारा रेलवे स्टेशन के निकट स्थापित कूलिंग प्वाइंट का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान एडीएम ने इन सुविधाओं की भी की जांच
निरीक्षण के दौरान एडीएम ने स्थल की स्वच्छता, शीतल पेयजल की उपलब्धता, छायादार विश्राम व्यवस्था, एयर कूलर की कार्यक्षमता, बैठने की सुविधा तथा ओआरएस की उपलब्धता जैसे पहलुओं का गहन अवलोकन किया। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि इन सुविधाओं में किसी प्रकार की कमी न आने पाए एवं आमजन को निर्बाध राहत मिलती रहे।

एडीएम ने अन्य भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में भी कूलिंग प्वाइंट्स स्थापित करने के दिए निर्देश
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के मुताबिक नरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि इस प्रकार के शीतल केंद्र राहगीरों, यात्रियों तथा आम नागरिकों के लिए इस प्रचंड ताप में संजीवनी का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि नगर के अन्य भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों जैसे बस अड्डा, प्रमुख बाजार, चिकित्सालय आदि पर भी ऐसे ही कूलिंग प्वाइंट्स शीघ्र स्थापित किए जाएं।

स्थानीय नागरिकों ने की प्रशासन
स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन की इस मानवीय पहल की सराहना करते हुए कहा कि व्यस्त रेलवे स्टेशन जैसे स्थान पर ठंडी हवा और शीतल जल की सुविधा अत्यंत उपयोगी सिद्ध हो रही है।

एडीएम ने नागरिकों से की ये अपील
वहीं, एडीएम ने नागरिकों से अपील की कि इस भीषण गर्मी में सतर्कता बरतें रहे और अनावश्यक धूप से बचें। इसके अलावा हल्के एवं सूती वस्त्र पहनें तथा जल का अधिकाधिक सेवन करें। जिला प्रशासन जनकल्याण के इस कार्य में पूर्ण रूप से संलग्न है, ताकि हर नागरिक को राहत की सौगात मिल सके।

Location : 

Published :