रायबरेली में लखनऊ प्रयागराज नेशनल हाइवे पर बना बड़ा गड्ढा हादसे को दे रहा दावत

जिले में नेशनल हाइवे प्राधिकरण (NHAI) की देखरेख में बनी सड़क पहली ही बारिश में ध्वस्त हो गई। ऊँचाहार कोतवाली क्षेत्र के चड़रई चौराहे के पास लखनऊ-प्रयागराज नेशनल हाइवे पर सोमवार को बड़ा गड्ढा बन गया।

Raebareli: रायबरेली जिले में नेशनल हाइवे प्राधिकरण (NHAI) की देखरेख में बनी सड़क पहली ही बारिश में ध्वस्त हो गई। ऊँचाहार कोतवाली क्षेत्र के चड़रई चौराहे के पास लखनऊ-प्रयागराज नेशनल हाइवे पर सोमवार को बड़ा गड्ढा बन गया, जिससे आवागमन करने वाले वाहन चालकों में दहशत फैल गई। इस बारे में एसडीएम ऊँचाहार को जब जानकारी मिली तो उन्होंने एनएचएआई के अधिकारियों को सूचित किया और गड्ढे को भरवा दिया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार स्थानीय लोगों का कहना है कि यह सड़क महज एक साल पहले ही बनी थी, लेकिन बरसात शुरू होते ही इसकी परतें उखड़ने लगीं और अब सड़क धंसने से किसी भी वक्त बड़ा हादसा हो सकता है। ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण कार्य में भारी भ्रष्टाचार और घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया, जिसका नतीजा आज सामने है। जानकारी के अनुसार, इस हाईवे का निर्माण NHAI की देखरेख में एक निजी कार्यदायी संस्था द्वारा कराया गया था। लेकिन गुणवत्ता की अनदेखी और लापरवाही के कारण सड़क बरसात का पहला झटका भी नहीं झेल पाई। लोगों ने जिम्मेदार अधिकारियों से सड़क की तत्काल मरम्मत और दोषी संस्था के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

आपको बता दें कि महाकुंभ 2025 को लेकर रायबरेली से होकर गुजरने वाले लखनऊ प्रयागराज नेशनल हाईवे को समय अवधि के दौरान पूरा करने का एनएचएआई पर दबाव था। इसके बाद इस महत्वपूर्ण सड़क को जल्दबाजी में बना दिया गया। समय समय पर इस सड़क के टूटने की खबरें आती रही है। इस सीजन की है पहली बारिश थी जिसमें यह बड़ा गड्ढा बन गया है जिससे यह पता चलता है कि किस प्रकार से इस सड़क को बनाने में कोताही बरती गई थी।

रवहीं जनपद के सम्राट नगर महुवारी के पुरवा वार्ड नंबर 18 में सड़क धंसने से आवागमन बाधित हुआ है। साल 2024 में अमृत योजना के तहत यहाँ पाइप डाली गई थी। सड़क धसने से यहाँ एक विशालकाय गड्ढा बन गया। एक बार फिर बड़ी लापरवाही दिखी जिसके 24 घंटे बीतने के बाद ना तो सभासद और ना ही अधिकारियों ने यहाँ संज्ञान लिया। अब अंडवश जताया जा रहा है कि यहाँ कोई हादसा भी हो सकता है। क्योंकि यहाँ रोजाना  स्कूल बच्चों की गाड़िया व आम लोग आते जाते हैं।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 5 August 2025, 6:51 PM IST