हिंदी
संक्रमित युवती हाल ही में दिल्ली से मेरठ स्थित अपने घर लौटी थी। तबीयत खराब होने पर उन्होंने मेडिकल कॉलेज की माइक्रोबायोलॉजी लैब में जांच कराई। पूरी घटना जानने के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
Symbolic Photo
मेरठ: कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर से शहर में दस्तक दे दी है। शहर के जागृति विहार क्षेत्र में रहने वाली 26 वर्षीय युवती में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। यह मामला तब सामने आया, जब युवती की तबीयत अचानक बिगड़ गई और उन्होंने एहतियातन कोरोना जांच कराई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, संक्रमित युवती हाल ही में दिल्ली से मेरठ स्थित अपने घर लौटी थी। तबीयत खराब होने पर उन्होंने मेडिकल कॉलेज की माइक्रोबायोलॉजी लैब में जांच कराई। बृहस्पतिवार को आई रिपोर्ट में उनके कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई।
अन्य सदस्यों के सैंपल लिए
स्वास्थ्य विभाग ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत एक टीम को जागृति विहार भेजा। टीम ने युवती के परिवार के अन्य सदस्यों के सैंपल लिए हैं और अब उनकी जांच की जा रही है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। जिसमें होम आइसोलेशन संपर्क में आए लोगों की ट्रेसिंग और इलाके को सैनिटाइज करने जैसे कदम शामिल हो सकते हैं।
घबराएं नहीं, लेकिन सतर्क जरूर रहें
फिलहाल स्वास्थ्य विभाग ने युवती को घर पर ही आइसोलेट रहने और चिकित्सकीय निगरानी में इलाज करने की सलाह दी है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने लोगों से अपील की है कि वे घबराएं नहीं, लेकिन सतर्क जरूर रहें। किसी भी प्रकार के लक्षण महसूस होने पर तुरंत जांच कराएं और कोविड गाइडलाइंस का पालन करें।