

उत्तर प्रदेश में 5 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के तबादले हुए हैं। इनमें वर्ष 2008, वर्ष 2009 और वर्ष 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की खास रिपोर्ट
Symbolic Photo
लखनऊ: उत्तर प्रदेश से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय से एक सूची जारी हुई है। जिसमें बताया गया है कि उत्तर प्रदेश में 5 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के तबादले हुए हैं। इनमें वर्ष 2008, वर्ष 2009 और वर्ष 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। इस लिस्ट पर उत्तर प्रदेश पुलिस में (महानिरीक्षक कार्मिक) शलभ माथुर के हस्ताक्षर हैं। इसको एक बड़ा फैसला माना जा रहा है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, वर्ष 2008 बैच के आईपीएस अधिकारी आनंद सुरेश राव को लखनऊ के पुलिस मुख्यालय में उपमहानिरीक्षक तकनीकी सेवाएं दी जिम्मेदारी दी गई है। वह अभी तक गोरखपुर में तैनात थे।
शिवासिम्पी को गोरखपुर भेजा
वर्ष 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी शिवासिम्पी को गोरखपुर भेज दिया गया है। वर्ष 2009 बैच के आईपीएस अफसर दिनेश कुमार पी को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात किया गया है, वह लंबे समय से बस्ती में तैनात थे।
इनके भी हुए ट्रांसफर
वर्ष 2010 बैच के आईपीएस अफसर संजीव त्यागी को उपमहानिरीक्षक (बस्ती परिक्षेत्र) की जिम्मेदारी दी गई है। आईपीएस अधिकारी से शिवहरि मीणा को वाराणसी का जॉइंट पुलिस कमिश्नर बनाया गया है। इससे पहले वह पुलिस मुख्यालय में तकनीकी सेवाएं की जिम्मेदारी निभा रहे थे। आपको बता दें कि शिवहरि मीणा का कुछ समय पहले ही नोएडा से ट्रांसफर हुआ है। वह नोएडा में जॉइंट पुलिस कमिश्नर के रूप में तैनात थे। शिवहरि मीणा वर्ष 2010 बैच के आईपीएस अफसर हैं।
महाकुंभ 2025 खत्म होने के बाद ट्रांसफर शुरू
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में अधिकारियों के ट्रांसफर का सिलसिला जारी है। महाकुंभ 2025 खत्म होने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार लगातार आईपीएस अधिकारी, आईएएस अधिकारी और पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर रही हैं। अभी तक उत्तर प्रदेश में लगभग सभी जिलों में पुलिस अधिकारियों में ट्रांसफर हुए हैं। बताया जा रहा है कि बहुत जल्द काफी जिलों के कमिश्नर और कप्तान को भी हटाया जाएगा।
कुछ दिनों पहले 24 आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर
इसके अलावा कुछ दिनों पहले उत्तर प्रदेश में 24 आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर हुए। आईपीएस नीरा रावत को डायल 112 का अपर पुलिस महानिदेशक बनाया गया। आईपीएस प्रशान्त कुमार को अपर पुलिस महानिदेशक, (प्रशासन) मुख्यालय पुलिस महानिदेशक लखनऊ, केएस इमैन्युअल को पुलिस महानिरीक्षक, आर्थिक अपराध संगठन लखनऊ बनाया गया है।