

जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जिसके बाद मेरठ पुलिस को शर्म भी आ रही है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
प्रतीकात्मक फोटो (सोर्स: इंटरनेट)
मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ मेडिकल कॉलेज से शनिवार रात एक बड़ा सुरक्षा चूक का मामला सामने आया है। जब सहारनपुर जेल से इलाज के लिए भर्ती लूट और हत्या के मामले में बंद एक कैदी फरार हो गया। इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। फरारी की जानकारी मिलने तक लंबे समय तक पुलिसकर्मी मामले को दबाए बैठे रहे और अपने स्तर पर ही कैदी की तलाश करते रहे।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, फरार हुआ आरोपी सहारनपुर का रहने वाला है और कई गंभीर आपराधिक मामलों में जेल में बंद था। आरोपी को 24 मार्च 2025 को तबीयत बिगड़ने के चलते सहारनपुर जेल से मेरठ के मेडिकल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। बताया गया कि आरोपी को एड्स और कैंसर की गंभीर बीमारियां थी, जिसके चलते वह बीते तीन महीनों से अस्पताल में इलाजरत था।
कैदी को छोड़ सो गए थे पुलिस वाले भाईसाहब
आरोपी की निगरानी के लिए तैनात पुलिस टीम में सब-इंस्पेक्टर राजकुमार, हेड कांस्टेबल देवेंद्र, आदित्य, विनोद कुमार और कांस्टेबल नितिन शामिल थे। शनिवार रात ड्यूटी के दौरान सभी पुलिसकर्मी लापरवाही बरतते हुए सो गए और आरोपी को अस्पताल के बेड पर अकेला छोड़ दिया। रात में किसी समय आरोपी मौके से फरार हो गया। जब एसआई राजकुमार की नींद खुली तो आरोपी गायब था। यह देख पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। बिना अधिकारियों को जानकारी दिए वे गुपचुप तरीके से उसे तलाशने लगे।
घंटों बाद दी गई थाने को सूचना
कई घंटे की तलाश के बाद भी जब कैदी का कोई सुराग नहीं मिला तो आखिरकार मेडिकल थाना पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। जिसके बाद थाने में आरोपी की फरारी का मुकदमा दर्ज किया गया और औपचारिक रूप से सर्च ऑपरेशन शुरू हुआ।
लापरवाह पुलिसकर्मी निलंबित, मुकदमा दर्ज
घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों ने तत्काल कार्रवाई की है। इस मामले में सब-इंस्पेक्टर राजकुमार, हेड कांस्टेबल देवेंद्र, आदित्य, विनोद कुमार और कांस्टेबल नितिन के खिलाफ लापरवाही के साथ दोषपूर्ण कर्तव्य पालन के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सभी को एसएसपी सहारनपुर द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
पुलिस अब क्या करेगी?
घटना के बाद सहारनपुर और मेरठ पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए स्वाट टीम, एसओजी यूनिट और स्थानीय इंटेलिजेंस को सक्रिय कर दिया गया है। मेरठ और सहारनपुर के बॉर्डर इलाकों सहित संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। जिससे आरोपी के भागने की दिशा और मददगारों का सुराग मिल सके।