

हाथरस में एक 6 साल की बच्ची की हत्या के मामले में पुलिस ने 35 वर्षीय महिला और उसके 17 वर्षीय प्रेमी को गिरफ्तार किया है। बच्ची ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था, इस डर से उसकी गला दबाकर हत्या की गई और शव को कुएं में फेंक दिया गया। घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया है, पुलिस की जांच और आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद सनसनीखेज खुलासे सामने आए हैं।
Symbolic Photo
Hathras: सिकंदराराऊ क्षेत्र के मऊ चिरायल गांव में 6 साल की मासूम अनव्या उर्फ उर्वी की हत्या ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। बच्ची की हत्या का कारण उतना ही दर्दनाक और शर्मनाक है, जितना उसका अंजाम।
पुलिस ने इस जघन्य अपराध का खुलासा करते हुए बताया कि बच्ची ने एक महिला और उसके नाबालिग प्रेमी को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। पकड़े जाने के डर से दोनों ने मिलकर बच्ची की अंगोछे से गला दबाकर हत्या कर दी और शव को बोरे में भरकर कुएं में फेंक दिया।
अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि 35 वर्षीय महिला का अपने ही गांव के एक 17 वर्षीय किशोर से प्रेम संबंध था। घटना वाले दिन महिला के पति और सास मथुरा गए हुए थे और ससुर घर पर नहीं थे। इसी का फायदा उठाकर उसने अपने प्रेमी को घर बुला लिया। बच्ची अनव्या ने दोनों को आपत्तिजनक अवस्था में देख लिया और डर के मारे बाहर जाने लगी। महिला ने उसे रोका, धमकाया, लेकिन बच्ची ने कहा कि वह पापा से शिकायत करेगी। इस पर महिला और उसके नाबालिग प्रेमी ने मिलकर बच्ची की गला घोंटकर हत्या कर दी।
हत्या के बाद आरोपी महिला ने बच्ची के शव को धान के बोरे में भरकर रस्सी से बांध दिया और घर से लगभग 25 मीटर दूर स्थित कुएं में फेंक दिया। तीन सितंबर को जब बच्ची गायब हुई तो घरवालों ने उसकी तलाश शुरू की। दोपहर एक बजे के करीब गांव वालों को कुएं में बोरी दिखाई दी, जिसके अंदर अनव्या का शव बरामद हुआ।
एक महिला के 16 पति, एक पंजाब और 15 इंग्लैंड में, पढ़ें दिलचस्प स्टोरी
अनव्या के पिता श्रीकृष्ण ने दो दिन पहले ही बेटे के जन्म की खुशी में धार्मिक आयोजन किया था। रातभर परिवार और रिश्तेदार जाहरवीर बाबा की ज्योति के कार्यक्रम में व्यस्त थे। सुबह तक घर खुशियों से गूंज रहा था, लेकिन दोपहर तक मातम पसर गया।श्रीकृष्ण की चार बेटियों में अनव्या सबसे छोटी थी।
जांच में पता चला कि बच्ची ने अपनी जान बचाने के लिए महिला के हाथ पर काटा था, जिसके निशान पुलिस को मिले। इसी आधार पर महिला से सख्ती से पूछताछ की गई और उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने महिला और नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पोस्को एक्ट और हत्या की धाराओं में केस दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
बिलखती मां और गुस्से से भरे रिश्तेदारों का एक ही सवाल है कि 6 साल की मासूम बच्ची ने किसी का क्या बिगाड़ा था जो उसे इस बेरहमी से मारा गया?" ग्रामीणों और परिजनों की मांग है कि दोनों आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए।