नोएडा से बड़ी खबर: कोरोना से 3 वर्षीय बच्ची की मौत, जिले में आए 20 नए मामले, स्वास्थ्य विभाग परेशान

बच्ची का इलाज दिल्ली के चाचा नेहरू अस्पताल में चल रहा था। जहां उसकी हालत गंभीर थी। बच्ची की पहचान छिजारसी क्षेत्र की निवासी के रूप में हुई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 5 June 2025, 7:32 PM IST
google-preferred

नोएडा: गुरुवार को नोएडा में कोरोना संक्रमण से एक तीन साल की बच्ची की मौत हो गई। बच्ची का इलाज दिल्ली के चाचा नेहरू अस्पताल में चल रहा था। जहां उसकी हालत गंभीर थी। बच्ची की पहचान छिजारसी क्षेत्र की निवासी के रूप में हुई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, एसीएमओ डॉ. टीकम सिंह का कहना है कि बच्ची को डिहाइड्रेशन की शिकायत के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जांच के दौरान उसकी हालत गंभीर पाई गई और उसे निमोनिया भी हो गया था। इसके साथ ही कोरोना संक्रमण की भी पुष्टि हुई थी। अस्पताल द्वारा इस मामले की जानकारी स्वास्थ्य पोर्टल पर भी अपडेट की गई है।

बच्ची की मौत से पूरे इलाके में शोक

बच्ची की मौत से पूरे इलाके में शोक का माहौल है और इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग में भी चिंता बढ़ गई है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफा हो रहा है और इसलिए सावधानी बरतने की आवश्यकता है।

कोरोना के नए मरीजों का आंकड़ा बढ़ा

नोएडा जिले में अब कोरोना के 20 और नए मरीज सामने आए हैं। जिससे संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 158 हो गई है। इसमें 94 पुरुष और 64 महिलाएं शामिल हैं। हालांकि, राहत की बात यह है कि इस समय अस्पतालों में सिर्फ दो मरीज भर्ती हैं। जबकि कुल 7 मरीज ठीक हो चुके हैं। अब तक जिले में 151 सक्रिय मरीज हैं, जिनका इलाज जारी है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने जांच का दायरा बढ़ाने की योजना बनाई है।

स्वास्थ्य विभाग हुआ अलर्ट

जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कोविड जांच शुरू करने की प्रक्रिया को तेज कर दिया है। इसके लिए आवश्यक किट भी स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध हो चुकी हैं। फिलहाल कोविड की जांच केवल जिला अस्पताल में ही हो रही थी, लेकिन अब इसे अन्य स्वास्थ्य केंद्रों तक विस्तारित किया जा रहा है, जिससे मामलों की जल्दी पहचान की जा सके।

स्वास्थ्य विभाग की चेतावनी

स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे कोरोना की लक्षणों की पहचान करें और यदि किसी को खांसी, बुखार, जुकाम या सांस लेने में कठिनाई महसूस हो तो वह तुरंत कोविड टेस्ट करवाएं। इसके अलावा मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं।

Location : 

Published :