

ग्रेटर नोएडा में एक दुल्हन ने शादी के कुल 25 दिन बाद ऐसा कांड कर दिया, जिससे पूरे इलाके में रहने वाले लोगों के होश उड़ गए। अब तक मामला पुलिस के पास तो नहीं पहुंचा, लेकिन इस मामले में पुलिस भी जांच करना चाहती है कि आखिर क्या हुआ था उस रात को
प्रतीकात्मक फोटो (सोर्स: इंटरनेट)
Greater Noida News: दनकौर कस्बे से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक नवविवाहिता शादी के महज 25 दिन बाद ही अपने ससुराल से फरार हो गई। परिवार का आरोप है कि महिला न सिर्फ घर से भागी, बल्कि लाखों रुपये के गहने भी अपने साथ ले गई। इस मामले में महिला के ससुराल वालों ने मुकदमा दर्ज करवाया है।
रात 12 बजे दीवार कूदकर हुई फरार
जब घर के सभी सदस्य गहरी नींद में थे। बताया जा रहा है कि महिला छत के रास्ते नीचे उतरी और फिर दीवार कूदकर घर से भाग गई। अगले दिन सुबह जब परिजन जागे और उसे कमरे में नहीं पाया तो हड़कंप मच गया। परिजनों ने पूरे इलाके में उसकी तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला।
बिचौलिए ने कराई थी शादी
परिवार ने बताया कि करीब 25 दिन पहले एक बिचौलिए ने हरियाणा की रहने वाली इस युवती से उनका परिचय कराया था। बिचौले ने दावा किया था कि वह युवती का रिश्तेदार है। उसने यह भी बताया था कि लड़की के माता-पिता की कई साल पहले मृत्यु हो चुकी है। इन दावों के आधार पर परिवार ने युवती से मंदिर में शादी कर ली।
लाखों के गहने ले जाने का आरोप
दूल्हा पक्ष का कहना है कि शादी के दौरान लड़की को सोने-चांदी के गहनों के रूप में लाखों रुपये की संपत्ति दी गई थी। अब परिवार को शक है कि युवती पहले से ही किसी साजिश के तहत शादी करके आई थी और मौका मिलते ही गहनों समेत फरार हो गई।
पुलिस का क्या कहना है?
घटना की जानकारी मिलते ही पीड़ित परिवार ने दनकौर कोतवाली में शिकायत दी है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि अभी तक उन्हें कोई लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि जैसे ही शिकायत दर्ज की जाएगी। मामले की गंभीरता से जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का कहना है कि मामला दो दिन पुराना है, लेकिन अब सामने आया है। बताया जा रहा है कि दुल्हन शुक्रवार की रात 12 बजे अपने ससुराल से भागी थी।