यूपी पुलिस में 22 हजार भर्तियां: युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, दिसंबर में जारी होगा विज्ञापन

यूपी पुलिस में 22,000 से अधिक पदों पर भर्ती का रास्ता साफ हो गया है। भर्ती बोर्ड ने घोषणा की है कि दिसंबर महीने में आधिकारिक विज्ञापन जारी किया जाएगा। युवाओं को सलाह दी गई है कि वे नियमित रूप से uppbpb.gov.in वेबसाइट चेक करते रहें।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 1 December 2025, 4:05 PM IST
google-preferred

Lucknow: उत्तर प्रदेश में पुलिस भर्ती का इंतजार कर रहे लाखों युवाओं के लिए बड़ी राहत की खबर आई है। यूपी पुलिस विभाग ने घोषणा की है कि राज्य में 22,000 से अधिक पदों पर नई भर्ती की जाएगी। यह भर्ती लंबे समय से लंबित थी और युवा लगातार इसकी घोषणा का इंतजार कर रहे थे। अब पुलिस विभाग ने साफ कर दिया है कि भर्ती का विज्ञापन इसी दिसंबर महीने में जारी होगा, जिससे उम्मीदवारों में उत्साह की लहर दौड़ गई है।

कौन-कौन से पद होंगे शामिल?

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB), लखनऊ के परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि इस व्यापक भर्ती अभियान में कई तरह के महत्वपूर्ण पद शामिल किए जाएंगे।
• आरक्षी नागरिक पुलिस (Civil Police Constable)
• आरक्षी पीएसी (PAC Constable)
• आरक्षी विशेष सुरक्षा बल (SSF Constable)
• आरक्षी PAC महिला
• आरक्षी PAC सशस्त्र पुलिस
• जेल वार्डर (Jail Warder)
• घुड़सवार पुलिस (Mounted Police)

UP Police Transfer: यूपी पुलिस में तीन अपर पुलिस अधीक्षकों के तबादले, एक स्थानांतरण निरस्त

दिसंबर में जारी होगा विज्ञापन

भर्ती बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि सरकारी विज्ञप्ति दिसंबर माह में जारी की जाएगी। इसका सीधा मतलब है कि पात्र उम्मीदवार दिसंबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं। विज्ञापन जारी होते ही आवेदन तिथियां, आयु सीमा, शैक्षिक योग्यता, फिजिकल टेस्ट के मानक और एग्जाम पैटर्न सभी जानकारी आधिकारिक रूप से घोषित की जाएगी।

उम्मीदवार कहाँ देखें जानकारी?

अभ्यर्थियों से अपील की गई है कि किसी भी गलतफहमी से बचने के लिए वे केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ही भरोसा करें uppbpb.gov.in यही यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट है, जहां भर्ती से संबंधित हर अपडेट सबसे पहले प्रकाशित किया जाता है।

बाराबंकी के कॉलेजों में NCL जागरूकता अभियान, यूपी पुलिस ने सिखाया अधिकारों और साइबर क्राइम का पाठ

क्यों बढ़ाई जा रही है भर्ती?

उत्तर प्रदेश में बढ़ती जनसंख्या, सुरक्षा चुनौतियों, ट्रैफिक मैनेजमेंट और महिला सुरक्षा जैसी प्राथमिकताओं को देखते हुए पुलिस बल का विस्तार आवश्यक माना गया है। नई भर्ती से पुलिस बल को मजबूत किया जाएगा, गांव से शहर तक सुरक्षा व्यवस्था सुधरेगी, कानून-व्यवस्था में तेजी आएगी और बेरोजगार युवाओं को बड़ा रोजगार अवसर मिलेगा।

Location : 
  • Lucknow

Published : 
  • 1 December 2025, 4:05 PM IST