गोरखपुर में मनाया गया 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, पुलिस थानों में भी गूंजा ‘योग दिवस’ का संदेश

गोरखपुर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर

गोरखपुर: यूपी के गोरखपुर जनपद में 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पूरे उत्साह और अनुशासन के साथ मनाया गया। जहां, “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग” की थीम पर आधारित इस आयोजन को जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में विशेष रूप से पुलिस विभाग द्वारा व्यापक स्तर पर मनाया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस अवसर पर जनपद के सभी थानों में जैसे खजनी, सिकरीगंज, बेलघाट, बांसगांव, कम्पियरगंज, पीपीगंज, एम्स, पिपराइच, चौरी चौरा, रामगढ़ताल, खोराबार, गुलरिया और चिलुआताल के प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों की अगुवाई में योग सत्र आयोजित किए गए, जिसमें थानों में तैनात पुलिसकर्मियों ने भाग लिया।

विभिन्न मुद्राओं का किया अभ्यास

पुलिस बल ने योग की विभिन्न मुद्राओं का अभ्यास कर न केवल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता दिखाई, बल्कि यह भी दर्शाया कि कानून व्यवस्था के साथ-साथ आत्म अनुशासन और संतुलन भी पुलिस बल की प्राथमिकता में है।

Police department celebrated Yoga Day

पुलिस विभाग ने मनाया योग दिवस

कर्मियों को बताया योग का लाभ

योग सत्रों के दौरान पुलिस अधिकारियों ने उपस्थित कर्मियों को योग के लाभ बताए। उन्होंने कहा कि नियमित योग अभ्यास से न केवल तनाव में कमी आती है, बल्कि कार्यक्षमता में भी बढ़ोत्तरी होती है। इस अवसर पर पुलिसकर्मियों ने सूर्य नमस्कार, अनुलोम-विलोम, भ्रामरी, ताड़ासन, भुजंगासन, शवासन आदि योगाभ्यास किए और सामूहिक ध्यान किया।

'योग भारतीय संस्कृति की अमूल्य धरोहर'

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नैय्यर ने कहा कि योग भारतीय संस्कृति की अमूल्य धरोहर है, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से आज पूरी दुनिया अपनाने लगी है। उन्होंने कहा कि पुलिस बल की दिनचर्या में तनाव अधिक होता है, ऐसे में योग एक सशक्त माध्यम बनकर उन्हें मानसिक शांति और शारीरिक स्फूर्ति देता है।

Policemen learned the benefits of yoga

पुलिसकर्मियों ने जाना योग का लाभ

वहीं विभिन्न थानों पर योग दिवस पर सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और इसे एक प्रेरणादायक अभियान के रूप में देखा। इस पहल से यह संदेश गया कि समाज का हर वर्ग, हर संस्था, चाहे वह प्रशासनिक हो या अन्य, योग के माध्यम से स्वस्थ समाज के निर्माण में अपनी भूमिका निभा सकता है।

बता दें कि पूरे भारत में 100 से ज़्यादा ऐतिहासिक और 50 सांस्कृतिक स्थलों पर विशेष योग सत्र आयोजित किया गया है। गुजरात में रानी की वाव से लेकर ओडिशा में कोणार्क सूर्य मंदिर और मध्य प्रदेश में सांची स्तूप से लेकर तमिलनाडु में बृहदेश्वर मंदिर तक ये प्रतिष्ठित स्थल योग अभ्यास के लिए शांत स्थान बन गया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में भारतीय सेना के जवानों के साथ योग किया, जबकि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत जोधपुर के राजसी मेहरानगढ़ किले में एक सत्र में शामिल हुए।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 21 June 2025, 11:07 AM IST

Advertisement
Advertisement