Train Derail: कानपुर में रेल हादसा, जनसाधारण एक्सप्रेस उतरी पटरी से

उत्तर प्रदेश के कानपुर में ट्रेन हादसा हो गया इस दौरान यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। दिल्ली हावड़ा रेलवे ट्रैक पर स्थित पनकी धाम रेलवे स्टेशन से जनसाधारण एक्सप्रेस आगे बढ़ने पर भाऊपुर स्टेशन के आउटर के पास ही करीब 4:12 बजे ट्रेन के इंजन से छठवां व सातवां कोच बेपटरी हो गया।

Post Published By: मोहित बाथम
Updated : 1 August 2025, 6:42 PM IST
google-preferred

Kanpur: उत्तर प्रदेश के कानपुर में ट्रेन हादसा हो गया इस दौरान यात्रियों में अफरा तफरी मच गई, वहीं इस हादसे की सूचना रेल अधिकारियों को मिलते ही मौके पर पहुंचे और हादसे की जांच शुरू की।

शुक्रवार को जनसाधारण एक्सप्रेस की एक बोगी भाऊपुर (पनकी) में डिरेल हो गई। गाड़ी संख्या 15269 मुजफ्फरपुर से अहमदाबाद जा रही थी। जो बोगी डिरेल हुई है, वो जनरल कैटेगरी की बताई जा रही है। हादसे में कोई हताहत होने की खबर अभी तक नहीं आई, वहीं इस हादसे की सूचना पर डीआरएम समेत रेलवे के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। जानकारी के मुताबिक, साबरमती जनसाधारण एक्सप्रेस कानपुर सेंट्रल पर देरी से पहुंची। कानपुर सेंट्रल पर पहुंचने का समय 12:50 था, वहीं ये ट्रेन कानपुर सेंट्रल पर करीब 03:07 बजे पहुंची थी और ट्रेन करीब स्टेशन पर 10 मिनट के बाद सेंट्रल से रवाना हो गई।

दिल्ली हावड़ा रेलवे ट्रैक पर स्थित पनकी धाम रेलवे स्टेशन से जनसाधारण एक्सप्रेस आगे बढ़ने पर भाऊपुर स्टेशन के आउटर के पास ही करीब 4:12 बजे ट्रेन के इंजन से छठवां व सातवां कोच बेपटरी हो गई। गनीमत रही कि उस समय एक्सप्रेस ट्रेन की गति धीमी थी जिसके चलते बड़ा हादसा होने से टल गया। वहीं, इस हादसे के बाद अप लाइन बाधित हो गई और अधिकारी हादसे की जांच में जुटे हैं।

हादसे के बाद रेलवे ट्रैक हुआ बाधित

इस हादसे की वजह से दिल्ली हावड़ा रेलवे ट्रैक बाधित गया है। पीछे से आने वाली ट्रेनों को रोका गया है। इनकी निर्धारित संख्या रेलवे की तरफ से जारी नहीं की गई है। रेलवे के अधिकारियों ने जांच टीम का गठन किया है, जो हादसे की वजह का पता लगा रही है।

अधिकारी मौके पर, समिति हादसे की वजह पता लगा रही रेलवे सोर्स के मुताबिक, ट्रेन हादसा दिल्ली हावड़ा रेलवे ट्रैक पर किमी. नंबर 1039/7-3 के बीच हुआ है। दोनों जनरल कोच में क्षमता से अधिक यात्री मौजूद थे। अचानक बोगी के बेपटरी होने की वजह से ट्रेन की बोगियों को तेज झटका लगा। कुछ लोगों को चोट लगने की सूचना है। उन्हें पुलिस और राहत दल इलाज के लिए हॉस्पिटल लेकर गई है, रेलवे के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है। ट्रेन के डिब्बों को पटरी पर लाने और मार्ग को सामान्य करने के लिए तकनीकी टीमों को मौके पर बुलाया गया है। रेलवे डीआरएम पीआरओ अमित कुमार सिंह ने बताया है कि 2 जनरल कोच डिरेल हुए हैं।

Location : 
  • Kanpur

Published : 
  • 1 August 2025, 6:42 PM IST