

प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने रविवार को एक बड़ी कार्रवाई की है। शहर के मशहूर इलाके सिविल लाइऩ में संचालित हो रहे कई होटल और रेस्टोरेंट को सील किया गया है। इनमें शहर के नामी होटल अंबा पैलेस और लीगेसी शामिल है।
होटल और रेस्तरां पर की गई ये कार्रवाई
Prayagraj News: प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने रविवार को एक बड़ी कार्रवाई की है। शहर के मशहूर इलाके सिविल लाइऩ में संचालित हो रहे कई होटल और रेस्टोरेंट को सील किया गया है। इनमें शहर के नामी होटल अंबा पैलेस और लीगेसी शामिल है। वहीं आरोप लगाया गया है कि होटल के बेसमेंट पार्किंग में रेस्टोरेंट का संचालन पूरी तरह से जारी था। इसको संज्ञान में लेकर मामले पर रोक लगाते हुए इस कार्रवाई को पूरी तरह से अंजाम दिया गया है।
होटल को पूरी तरह से सील..
जानकारी के मुताबिक, प्राधिकरण के सचिव अजीत सिंह ने आगे जानकारी दिया है कि काफी दिनों से सूचना दी जा रही थी कि सिविल लाइंस इलाके के कई होटलों में बेसमेंट एरिया में गाड़ियां नहीं बल्कि रेस्टोरेंट के अलावा लाइब्रेरी का संचालन भी किया जा रहा था। इसको ध्यान में रखते हुए अजीत सिंह ने कार्रवाई करने का आदेश जोनल अधिकारी को दे डाला है। वहीं जोनल अधिकारी के सपोर्ट के साथ कार्रवाई हुई है और होटल को पूरी तरह से सील किया गया है।
बॉल उठाने गया मासूम बच्चा….ट्रांसफॉर्मर से जा चिपका, अस्पताल में हुई मौत, लापरवाही पर भड़के लोग
पीडीए की कार्रवाई से लोग हुए हैरान
पीडीए की रविवार को कार्रवाई करने के बाद से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया था। वहीं रेस्टोरेंट के सील होते ही अफरा तफरी का माहौल बना हुआ था। इस कार्रवाई के बाद से लोगों में अलग तरह का डर बना हुआ है। इसके पहले भी प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने अवैध निर्माण को सील किया है। वहीं लेकिन उसके बावजूद अवैध तरह से रेस्टोरेंट का होटल का संचालन किया जा रहा था।
शहर क पोश इलाका है सिविल लाइंस
सिविल लाइंस को शहर के सबसे पोश इलाके में शामिल है। हालांकि पीडीए की कार्रवाई के बाद से इलाके में अवैध रूप से चल रही दुकानों पर भी आने वाले समय में कार्रवाई की जा सकती है। वहीं प्रयागराज विकास प्राधिकरण अवैध भूमि पर भी कार्रवाई को अंजाम दे चुका है।
Saiyaara Movie: ‘सैयारा’ मूवी कैसे बनी समाज और बॉक्स ऑफिस की नई सनसनी, कई फिल्मी रिकार्ड खतरे में