

ज्योति शर्मा को इंसाफ दिलाने के लिए परिजनों और छात्रा के साथियों ने यूनिवर्सिटी में हंगामा किया। पुलिस ने पहले पीड़ित परिवार को समझने की कोशिश की, लेकिन जब वह काबू में नहीं आए तो पुलिस ने अपना आपा खो दिया और पुलिस ने पीड़ित परिवार पर खाकी का रौब दिखाते हुए लाठी चार्ज किया।
ज्योत्यि के परिजनों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज
Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा की शारदा यूनिवर्सिटी में मेडिकल की छात्रा ज्योति शर्मा ने सुसाइड कर लिया। सुसाइड करने की वजह शारदा यूनिवर्सिटी के दो प्रोफेसर हैं, जिनको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है। अब इस मामले एक नया वीडियो सामने आया है, जिसने नोएडा पुलिस को सवालों के घेरे में ले लिया है। पुलिस का साथ एक गुंडा किस्म का व्यक्ति भी दिखाई दे रहा है। अब जानते हैं कि आख़िर पूरा मामला क्या है, जिसकी वजह से ग्रेटर नोएडा पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, ज्योति शर्मा को इंसाफ दिलाने के लिए परिजनों और छात्रा के साथियों ने यूनिवर्सिटी में हंगामा किया। पुलिस ने पहले पीड़ित परिवार को समझने की कोशिश की, लेकिन जब वह काबू में नहीं आए तो पुलिस ने अपना आपा खो दिया और पुलिस ने पीड़ित परिवार पर खाकी का रौब दिखाते हुए लाठी चार्ज किया। शांति बनाए रखने और पीड़ित परिवार के साथ खड़े होने के बजाय उन्हीं लोगों को सजा दी गई, जो लोग इंसाफ के लिए भटकते दिखाई दिए। इसका वीडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Greater Noida Video
शारदा यूनिवर्सिटी की छात्रा ज्योति शर्मा सुसाइड केस
ग्रेटर नोएडा पुलिस ने पीड़ित परिवार पर किया लाठीचार्ज@noidapolice @shardauniv #shardauniversity #GreaterNoida pic.twitter.com/UhELXyZLSU
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) July 19, 2025
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
वीडियो में दिख रहा है कि पुलिस वाले वाले एक युवक के साथ बुरी तरीके से मारपीट कर रहे हैं। पुलिस के साथ एक गुंडा किस्म का व्यक्ति भी दिखाई दिया, जिसने ज्योति के लिए इंसाफ मांगने वाले युवक को मारा। उस पीड़ित युवक के कपड़े भी फाड़ दिए है। अब देखिए ग्रेटर नोएडा पुलिस के कर्मचारियों ने किया वीडियो।
सोशल मीडिया पर फूटा लोगों का गुस्सा
इस मामले में लोग सोशल मीडिया पर पुलिस की इस हरकत को लेकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एडवोकेट विपिन नागर ने एक्स (ट्विटर) पर लिखा, "ग्रेटर नोएडा स्थित शारदा यूनिवर्सिटी मे दो टीचर्स के द्वारा बीड़ीएस द्वितीय वर्ष की छात्रा को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया और अंत मे प्रताड़ना से तंग आकर छात्रा ने सुसाइड कर लिया, सुसाइड नोट मे बकायादा दोनों टीचर के नाम लिखें है, न्याय की मांग को लेकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे छात्रों और उनके परिजनों के ऊपर शारदा यूनिवर्सिटी के द्वारा मारपीट करवाई गयी जिसमे कि कुछ प्राइवेट गुंडे और उत्तर प्रदेश पुलिस के अधिकारी भी वीडियो मे साफ देखे जा सकते है जो छात्रों के साथ मारपीट कर रहे है। क्या पुलिस को अब प्राइवेट गुंडों के साथ मिलकर छात्रों और उनके परिजनों को कैंपस के अंदर घुस कर मारपीट करने का काम दे दिया गया है।"
वहीं, अमित चौधरी ने सोशल मीडिया पर लिखा है, "न्याय कहां है देश में, आजकल तो न्याय की बात करोगे तो पुलिस की लाठियां ही मिलेगी। न्याय नहीं मिलेगा, जंहा देखो वहीं पुलिस जनता को पीटती नजर आ रही है, चाहे कॉलेज हो चाहे किसान या चाहे सरकार के खिलाफ कुछ बोलना हो।"
कब किया था सुसाइड
ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी सुधीर कुमार ने डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता से बात करते हुए बताया कि घटना 18 जुलाई शुक्रवार रात करीब 9:00 बजे की है। छात्रा ज्योति शर्मा ने हॉस्टल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। ज्योति मेडिकल की छात्रा थी, उसकी उम्र केवल 21 साल थी।
गुरुग्राम की रहने वाली थी ज्योति शर्मा
ज्योति मूल रूप से हरियाणा की रहने वाली थी। वह अपने परिजनों के साथ गुरुग्राम में रहती थी। ज्योति ने शुक्रवार की रात करीब 9 बजे अपने रूम में सुसाइड किया। जिसके बाद शारदा यूनिवर्सिटी के कर्मचारियों ने छात्रा को शारदा अस्पताल में एडमिट करवाया, जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। इस मामले की जानकारी शारदा यूनिवर्सिटी के द्वारा नॉलेज पार्क थाना पुलिस को दी। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। मामले की जानकारी पुलिस के द्वारा ज्योति के परिजनों को दी गई।
सुसाइड नोट में क्या लिखा?
एडिशनल डीसीपी का कहना है कि इस मामले में एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। जिसमें लिखा गया है कि छात्रा ने शारदा यूनिवर्सिटी में दो टीचरों के टॉर्चर से परेशान होकर यह आत्मघाती कदम उठाया है। अब मामले की जांच निष्पक्ष तरीके से की जाएगी। लड़की के परिजनों के द्वारा तहरीर दी गई। जिसके आधार पर दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सुसाइड नोट में ज्योति ने लिखा, "मेरी मौत के जिम्मेदार महेंद्र सर और शार्ग मैम हैं। इन्होंने मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया, अपमानित किया।" इस घटना के बाद शारदा यूनिवर्सिटी में तनाव का माहौल है।