

उत्तर प्रदेश के कई जिलों को लेकर मोसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। जानें अपने जिलें का हाल। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
यूपी के कई जिलों में लू का अलर्ट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में इस समय भीषण गर्मी का सामना किया जा रहा है। सुबह 9 बजे के बाद से ही आसमान से आग बरस रही है। शाम 4 बजे तक घर से बाहर निकलना बेहद कठिन हो गया है।
डाइनामाइट न्हायूज़ संवाददाता के अनुसार, कई जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सिल्सियस पार कर गया है। मौसम विभाग ने इस संभंध में चेतावनी जारी करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में यह स्थित और भी गंभीर हो सकती है।
राज्य की राजधानी लखनऊ , कानपूर, वाराणसी, सुल्तानपुर, अमेठी, बाराबंकी,झांसी और आगरा जैसे प्रमुख शहरों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुच चपका है। मौसम विभाग ने कपल 44 जिलों में लबू चलने का अलर्ट जारी किया है। खासकर 25 और 26 अप्रैल को प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में भीषण गर्मी और लू के थपेडों का कहर जारी रहने की संभावना जताई गई है। वाराणसी,आगरा,प्रयागराज,झांसी,कानपूर समेत कई जिलों में तापमान 42 डिग्री तक पहुंच सकता है। जिसके लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।
इस मौसम में सबसे अधिक परेशानी लोगों को हो रही है। दिन में सुनरक की तपिश और रात में गर्माहट ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है। कार्यस्थल पर लोगों की उत्पादकता भी प्रभावित हो रही है। गर्मी के चलते लोग बाहर जाने से कतरा रहे है। ब्लिक जो ोलग काम पर जाते है। उन्हे भी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।
मौसम विभाग के अनुसार,अगले 48 घंटों में अधिकतम तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है। जिसके कारण आने वावे दिनों में गर्मी और बढ़ने की संभावना है। विभाग ने शुक्रवार को गाजियाबाद,हापुड़, बुलंदशहर, गौतमबुद्ध नगर, मैनपुरी,इटावा,औरैया,और हमीरपुर समेत कई जिलों में लू चलने का अलर्ट जारी किया है।
25 अप्रैल को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में मौसम साफ रहने की संभावना है। दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं उष्ण लहर (लू) चलने की संभावना जताई गई है। यह ध्यान रखना आवश्यक है कि गर्मी की इस लहर का प्रभाव सिर्फ आज ही नही , ब्लिक आने वाले दिनों में भी जारी रहने की उम्मीद है।
मौसम विभाग ने हालात देखते हुए लोगों को सलाह दिया है कि वे सुबह और शाम के समय ही बाहर निकलें और दिन के समय घर में रहकर ठंड़े पेय पदार्थों का सेवन करें। इस कठिनाई भरे मौसम में अपने और अपने परिवार की सेहत का विशेष ध्यान रखें