नववर्ष के साथ आज से चैत्र नवरात्रि शुरू, श्रद्धालुओं ने की पूजा अर्चना
आज से चैत्र नवरात्रि शुरू हो गई है यह 14 अप्रैल तक चलेंगे। हिन्दू पंचांग के अनुसार हर साल चैत्र मास के पहले दिन से ही नव वर्ष की शुरुआत भी हो जाती है। प्रत्येक साल में चैत्र, आषाढ़, आश्विन और माघ महीनों में चार बार नवरात्र आते हैं ,लेकिन चैत्र और आश्विन माह की शुक्ल प्रतिपदा से नवमी तक चलने वाले नवरात्र ही ज्यादा लोकप्रिय हैं। इन दिनों को मां दुर्गा के सभी नौ रूपों की आराधना के लिये श्रेष्ठ माना जाता है।