नववर्ष के साथ आज से चैत्र नवरात्रि शुरू, श्रद्धालुओं ने की पूजा अर्चना

डीएन ब्यूरो

आज से चैत्र नवरात्रि शुरू हो गई है यह 14 अप्रैल तक चलेंगे। हिन्‍दू पंचांग के अनुसार हर साल चैत्र मास के पहले दिन से ही नव वर्ष की शुरुआत भी हो जाती है। प्रत्येक साल में चैत्र, आषाढ़, आश्विन और माघ महीनों में चार बार नवरात्र आते हैं ,लेकिन चैत्र और आश्विन माह की शुक्ल प्रतिपदा से नवमी तक चलने वाले नवरात्र ही ज्यादा लोकप्रिय हैं। इन दिनों को मां दुर्गा के सभी नौ रूपों की आराधना के लिये श्रेष्ठ माना जाता है।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नई दिल्‍ली: हिन्‍दू नववर्ष की शुरुआत के साथ ही चैत्र नवरात्रि भी शुरू हो गई है। 6 अप्रैल से शुरू नवरात्रि 14 अप्रैल तक चलेगी। इस दौरान मां दुर्गा के सभी नौ रूपों की पूजा की जाती है। आज नवरात्र का पहला दिन है। आज के दिन मां दुर्गा के शैलपुत्री रूप की पूजा अर्चना की जाती है। 

प्रत्येक साल में चैत्र, आषाढ़, आश्विन और माघ महीनों में चार बार नवरात्र होते हैं। लेकिन चैत्र और आश्विन माह की शुक्ल प्रतिपदा से नवमी तक चलने वाले नवरात्र ही ज्यादा लोकप्रिय हैं। हिन्‍दू धर्म ग्रंथों में चैत्र नवरात्रि का विशेष महत्‍व बताया गया है। इन दिनों सूर्य उत्तरायण होते हैं। इन नौ दिनों में  मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा अर्चना से सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। साथ ही सभी तरह की जीवन की बाधाएं भी दूर होती हैं। 

यह वह समय होता है जब प्रकृति पतझड़ से हरियाली की ओर बढ़ रही होती है। बसंत ऋतु में पड़ने के दौरान चैत्र नवरात्रि को बासंती नवरात्रि भी कहा जाता है। चैत्र नवरात्रि के दौरान मां की पूजा के साथ साथ अपने-अपने कुल देवी देवताओं की भी पूजा अर्चना भी की जाती है। 

चैत्र नवरात्र 2019 का शुभ  मुहूर्त्त 
यह नवरात्रि 06 अप्रैल से प्रारम्भ होकर 14 अप्रैल 2019 दिन रविवार को प्रातः 6 बजे तक नवमी के बाद दशमी तिथि तक रहेगी। नव संवत्सर के शुक्‍ल पक्ष की शुरुआत के साथ ही 6 अप्रैल 2019 दिन शनिवार को प्रतिपदा ति‍थि सूर्योदय से दोपहर 02:58 बजे तक रहेगी। 05 अप्रैल दिन शुक्रवार को दोपहर 01 बजकर 36 मिनट पर  प्रतिपदा तिथि लग रही है जो अगले दिन 6 अप्रैल को दोपहर 02:58 बजे तक रहेगी। इसके बाद  द्वितीया तिथि लग जायेगी। अतः उदया तिथि के कारण नवरात्र का आरम्भ 06अप्रैल दिन शनिवार से ही माना जायेगा। धर्मशास्त्रों के अनुसार प्रतिपदा अर्थात नवरात्रि के पहले दिन कलश स्थापना  की जाती है।

यह भी पढ़ें | सीएम योगी आदित्यनाथ ने सरकारी आवास में किया गृहप्रवेश

कलश स्थापना
घर की सफाई करके जहां माता की प्रतिमा स्थापित करनी है वहां चौकी स्थापित करें। इसके बाद मां दुर्गा के नाम की अखंड ज्योति जलाएं। इसके बाद लाल वस्‍त्र पर श्रीगणेश जी का स्‍मरण करते हुए थोड़े से चावल रखें। अब मिट्टी की बेदी बनाकर उस जौ डाल दें और फिर उस पर जल से भरा मिट्टी या तांबे का कलश स्‍थापित करें। कलश पर रोली से स्‍वास्तिक या फिर ऊं बनाएं। कलश के अंदर जल भरने के साथ ही सुपारी अक्षत (चावल दाने) सिक्‍के डालकर उसके मुख पर रक्षा सूत्र बांध दें और आम के पत्‍तों को आधा निकला डालकर रख दें।

सुबह  9 बजकर 57 मिनट के बाद कलश स्‍थापना की जा सकती है। शुभ मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 6 मिनट से लेकर 12 बजकर 54 मिनट तक उत्तम है क्योंकि इस समय अभिजित मुहूर्त होगा।

पहले दिन होती है शैलपुत्री की पूजा
नवरात्रि का पहला दिन मां शैलपुत्री को समर्पित है। इस दिन की पूजा भक्तों को आरोग्यता का वरदान देती है। शास्त्रों में ऐसी मान्यता है कि जो भक्त नवरात्र के पहले दिन गाय के शुद्ध देसी घी का भोग माता को लगाता है, वह भक्त जीवनभर निरोगी रहता है।

यह भी पढ़ें | नवरात्रि विशेष: महराजगंज में मां दुर्गा के दर्शन को उमड़े भक्त

नवरात्रि के 9 दिन होगी मां के 9 स्वरूपों की पूजा
6 अप्रैल 2019: नवरात्रि का पहला दिन -  शैलपुत्री का पूजन
7 अप्रैल 2019: नवरात्रि का दूसरा दिन - बह्मचारिणी पूजन
8 अप्रैल 2019:  नवरात्रि का तीसरा दिन - चंद्रघंटा का पूजन
9 अप्रैल 2019: नवरात्रि का चौथा दिन - कुष्‍मांडा का पूजन
10 अप्रैल 2019: नवरात्रि का पांचवां दिन - स्‍कंदमाता का पूजन
11 अप्रैल 2019: नवरात्रि का छठा दिन - सरस्‍वती का पूजन
12 अप्रैल 2019: नवरात्रि का सातवां दिन - कात्‍यायनी का पूजन
13 अप्रैल 2019: नवरात्रि का आठवां दिन - कालरात्रि का पूजन (कन्‍या पूजन)
14 अप्रैल 2019: नवरात्रि का नौवां दिन - महागौरी का पूजन (कन्‍या पूजन, नवमी हवन और नवरात्रि पारण)

पूजा विधि
1. स्‍वच्‍छ होकर विधिवित मां दुर्गा की प्रतिमा की स्थापना करें और नवरात्रि ज्योति प्रज्वलित करें।
2. मां को चुनरी अर्पित करें और शुभ मुहूर्त में कलश स्थापना करें।
3. भगवान गणेश का नाम लें और मां की पूजा आरंभ करें।
4. मां को लौंग, बताशा, हरी इलायची और पान का भोग लगाएं।
5. भोग लगाने के बाद माता की 9 बार आरती करें।
6. व्रत का संकल्प लें।

राष्‍ट्रपति और प्रधानमंत्री समेत तमाम नेताओं ने दी शुभकामनाएं
देश के राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने चैत्र नवरात्रि पर देश को शुभकामनाएं दीं। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नव वर्ष के शुभारंभ पर सभी को हार्दिक बधाई दी। साथ ही कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने भी देशवासियों को नवरात्र की शुभकामनाएं दी हैं।










संबंधित समाचार