हिंदी
गोवा के अरपोरा गांव में स्थित ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ नाइट क्लब में भीषण आग से 25 लोगों की मौत हो गई। हादसे में फायर सेफ्टी नियमों के उल्लंघन, 4 गिरफ्तारियां, 3 अफसर निलंबित और जांच कमेटी का गठन किया गया है। सरकार ने पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता का ऐलान किया है।
गोवा नाइटक्लब हादसा (Img Source: Google)
Goa: गोवा के नॉर्थ गोवा जिले के अरपोरा गांव में स्थित फेमस नाइट क्लब ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ में शनिवार देर रात भीषण आग लगने से 25 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा 6 दिसंबर 2025 की रात करीब 12 बजे हुआ, जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। मृतकों में 20 क्लब कर्मचारी और 5 पर्यटक शामिल हैं। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में पूरा क्लब धुएं और लपटों में घिर गया।
पुलिस और फायर डिपार्टमेंट की शुरुआती जांच के अनुसार, क्लब के अंदर एक विस्फोट के बाद आग भड़की। माना जा रहा है कि यह विस्फोट किचन एरिया में हुआ, जिसके बाद आग पूरे परिसर में फैल गई। कई लोग आग से झुलसने के बजाय धुएं में दम घुटने से मारे गए। कुछ पीड़ित ग्राउंड फ्लोर और किचन में फंस गए थे और संकरी गलियों के कारण रेस्क्यू टीमों को अंदर पहुंचने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को करीब 400 मीटर दूर पानी के टैंकर खड़े कर आग बुझाना पड़ा, जिससे कीमती समय नष्ट हो गया।
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने साफ कहा कि शुरुआती जांच में फायर सेफ्टी नियमों के उल्लंघन की बात सामने आई है। क्लब में न तो इमरजेंसी एग्ज़िट की पर्याप्त व्यवस्था थी और न ही आधुनिक फायर सेफ्टी उपकरण मौजूद थे। यही वजह रही कि लोग बाहर नहीं निकल सके।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए क्लब के चीफ जनरल मैनेजर, जनरल मैनेजर, बार मैनेजर और गेट मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही क्लब मालिकों और इवेंट आयोजकों के खिलाफ भी FIR दर्ज की गई है।
गोवा के Night club में दिल दहला देने वाला हादसा: 25 मौतों के बाद मुआवजे का ऐलान, CM ने जताया शोक
सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए उन तीन वरिष्ठ अधिकारियों को निलंबित कर दिया है, जिन्होंने 2023 में सुरक्षा नियमों के उल्लंघन के बावजूद क्लब को संचालन की अनुमति दी थी। इसके अलावा मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय उच्चस्तरीय समिति गठित की गई है, जिसे एक सप्ताह में रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है।
सरकार की ओर से पुष्टि की गई है कि सभी मृतकों की पहचान कर ली गई है। इनमें उत्तराखंड के 5, नेपाल के 4, झारखंड और असम के 3-3, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के 2-2, पश्चिम बंगाल का 1 व्यक्ति शामिल है। इसके अलावा दिल्ली के एक ही परिवार के 3 लोग, कर्नाटक का 1 पर्यटक और कुल 5 विदेशी व घरेलू पर्यटक भी मृतकों में शामिल हैं।
Goa Club Fire: गोवा में कैसे समा गये 25 लोग काल के गाल में? क्लब मालिक की तलाश में दबिश जारी
हादसे में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनमें से 5 का इलाज अस्पताल में चल रहा है। सरकार ने मृतकों के परिजनों को ₹5 लाख और घायलों को ₹50 हजार की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है।
मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि अब राज्य के सभी नाइट क्लबों, रेस्टोरेंट और भीड़भाड़ वाले स्थलों का फायर सेफ्टी ऑडिट अनिवार्य रूप से कराया जाएगा।