हिंदी
गोवा नाइट क्लब में लगी आग के बाद एक बात तो साफ हो गई है कि सुरक्षा नियमों की अनदेखी की गई जिस वजह से हादसा बड़ी अनहोनि में तब्दील हो गया। दिल्ली के रहने वाले क्लब के मालिक की तलाश में गोवा पुलिस लगातार जगह-जगह दबिश देकर तलाश कर रही हैं। क्लब का मालिक हादसे के बाद से ही फरार जिसकी गिरफ्तारी अब पुलिस के लिए चुनौती बन गई हैं।
नाइट क्लब में लगी आग
Goa: नॉर्थ गोवा में एक वीकेंड पार्टी नाइट शनिवार देर रात बड़े हादसे में बदल गई, जब अरपोरा में एक नाइट क्लब में भीषण आग लगने से 25 लोग काल के गाल में समा गए जबकि कई लोग घायल हो गए। अधिकारियों के अनुसार, मरने वालों में अधिकांश किचन स्टाफ और पर्यटक हैं, जिनमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं।
दिल्ली के रहने वाले क्लब के मालिक की तलाश में गोवा पुलिस लगातार जगह-जगह दबिश देकर तलाश कर रही हैं। क्लब का मालिक हादसे के बाद से ही फरार जिसकी गिरफ्तारी अब पुलिस के लिए चुनौती बन गई हैं।
कई विजिटर्स ने बताया कि जब आग लगी तो वे अंदर होने से कितने बाल-बाल बचे। दिल्ली के अविनाश, जिन्होंने रेस्टोरेंट जाने का प्लान बनाया था, उन्होंने कहा, "असल में, हम खुशकिस्मत थे क्योंकि हमारा कैब ड्राइवर लेट हो गया था, नहीं तो हम भी वहीं होते।"
पास के एक रेस्टोरेंट के एक सिक्योरिटी गार्ड ने उस पल को याद किया जब धमाके से इलाका हिल गया, उन्होंने कहा कि हमने एक जोरदार धमाका सुना। बाद में हमें पता चला कि सिलेंडर फटने के बाद आग लगी थी"
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत देर रात घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने मीडिया से कहा- यह गोवा जैसे पर्यटन राज्य के लिए बेहद दुखद घटना है। प्राथमिक जांच में पाया गया है कि क्लब में सुरक्षा मानकों का पालन नहीं हुआ। ऐसी लापरवाही बरतने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।” उन्होंने कहा कि हादसे की विस्तृत जांच होगी और आग लगने के वास्तविक कारणों का पता लगाया जाएगा।
मामले पर गोवा के डीजीपी आलोक कुमार ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि गैस सिलेंडर फटने की वजह से आग लगी है। उन्होंने बताया कि घटना रात 12:04 बजे की है। पुलिस, फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस तुरंत मौके पर पहुंचीं। आग पर काबू पा लिया गया है और 23 शव बरामद किए जा चुके हैं। घटना की विस्तृत जांच जारी है।
उन्होंने कहा कि अधिकारी सभी क्लब का अग्नि सुरक्षा ऑडिट करेंगे ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों। विधायक ने कहा कि कलंगुटे पंचायत सोमवार को सभी नाइट क्लब को नोटिस जारी कर अग्नि सुरक्षा अनुमतियां दिखाने करने के लिए कहेगी। उन्होंने कहा कि जिन क्लब के पास आवश्यक अनुमतियां नहीं हैं, उनके लाइसेंस रद्द कर दिए जाएंगे।