उत्तर प्रदेश में रिकॉर्डतोड़ जीत के बाद से ही बीजेपी के मुख्यमंत्री को लेकर बना सस्पेंस आज खत्म होगा। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य, केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा का नाम आगे चल रहा है। हालांकि मनोज सिन्हा बार बार इस सवाल से बचते नजर आ रहे हैं।
अकेले दम पर बहुमत न होने के बाद भी मणिपुर और गोवा में बीजेपी ने सरकार बना ली लेकिन प्रचंड बहुमत के बाद भी अब तक यूपी में सीएम का चेहरा तय नही हो पाया है।
चुनाव ड्यूटी से गायब रहने पर 90 सरकारी कर्माचारियों को दी जाएगी अनिवार्य सेवानिवृत्ति
यूपी के पूर्वी क्षेत्र के सात जिलों की 49 सीटों के लिए शनिवार को वोट डाले जाएंगे। ये ज़िले है़ं- महाराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर, देवरिया, आज़मगढ़, मऊ और बलिया।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव प्रचार में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपी की जनता ने यहां पिछले 15 साल से चल रही राजनीतिक गंदगी को दूर करने का मन बना लिया है।
दिन भर के चुनाव प्रचार के बाद सीएम अखिलेश यादव ने शाम को लखनऊ में एक प्रेस-वार्ता की और पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला और कहा कि उनको झूठ नही बोलना चाहिये। उन्होंने मायावती को सलाह दी कि यदि उन्हें डर लगता है तो 1090 पर फोन करें।
पीस पार्टी के अध्यक्ष डॉ. अयूब के खिलाफ लखनऊ में दुष्कर्म, धमकी, गाली-गलौच तथा गैर इरादतन हत्या का एक सनसनीखेज मुकदमा पुलिस ने दर्ज किया है। इसके बाद मतदान से ऐन पहले उनके लिए बड़ी मुसीबत खड़ी हो गयी है।
पांचवें चरण में सोमवार को 11 जिलों बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, सुलतानपुर अमेठी, फैजाबाद, अंबेडकरनगर, सिद्धार्थनगर, बस्ती और संतकबीरनगर की 51 सीटों पर वोटिंग होगी।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मुद्दे काफी अहम रोल निभाते हैं, इस बार बूचड़खानों के बहाने सूबे की सियासत गरमायी जा रही है।