18 को 5 बजे लखनऊ में होगी बीजेपी विधायकों की बैठक

अकेले दम पर बहुमत न होने के बाद भी मणिपुर और गोवा में बीजेपी ने सरकार बना ली लेकिन प्रचंड बहुमत के बाद भी अब तक यूपी में सीएम का चेहरा तय नही हो पाया है।

Updated : 16 March 2017, 12:59 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: 12 मार्च को ही केंद्रीय संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद सदस्य जेपी नड्डा ने कहा था कि 16 मार्च को विधायकों की बैठक होगी और सीएम का चेहरा तय हो जाएगा लेकिन ऐसा नही हो पाया और बैठक टाल दी गयी। अब यह बैठक 18 मार्च को शाम 5 बजे लखनऊ में होगी।

भाजपा हाईकमान से जुड़े उच्चपदस्थ सूत्रों ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि अब यह चयन दो दिन के लिए टाल दिया गया है। शुक्रवार तक संसद चलेगा जिसमें सभी सांसद व्यस्त रहेंगे। भाजपा हाईकमान ने अपने सभी सांसदों और विधायकों को निर्देश दिया है कि शनिवार को सभी सांसद व विधायक अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर जोरदार तरीके से विजय उत्सव मनायें। एक तरफ विजय उत्सव का निर्देश है तो वही उसी दिन शाम को लखनऊ में विधायकों की बैठक भी।

यह भी पढ़ें: यूपी सीएम की रेस में सबसे आगे हैं योगी आदित्यनाथ

शनिवार को केंद्रीय पर्यवेक्षक वेंकैया नायडू और भूपेन्द्र यादव पार्टी के सभी विधायकों के साथ बैठक करेंगे फिर अमित शाह को रिपोर्ट सौपेंगे। इसके बाद सीएम के नाम का ऐलान होगा।

खबर ये भी है कि हाईकमान सीएम के अलावा एक ओबीसी और एक दलित डिप्टी सीएम की संभावना पर भी गहराई से विचार कर रहा है।

सूत्रों का कहना है कि भाजपा हाईकमान सीएम के पद के साथ-साथ मंत्रिमंडल के चेहरों के नाम को भी अंतिम रुप दे रहा है।

Published : 
  • 16 March 2017, 12:59 PM IST

Related News

No related posts found.