यूपी चुनाव: छठे चरण में 7 जिलों की 49 सीटों पर शनिवार को मतदान

यूपी के पूर्वी क्षेत्र के सात जिलों की 49 सीटों के लिए शनिवार को वोट डाले जाएंगे। ये ज़िले है़ं- महाराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर, देवरिया, आज़मगढ़, मऊ और बलिया।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 March 2017, 1:00 PM IST
google-preferred

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव के तहत छठे चरण के प्रचार का शोर गुरूवार शाम 5 बजने के साथ ही शांत हो गया। इस चरण में 7 जिलों की कुल 49 सीटों पर 4 मार्च को मतदान होगा। छठे चरण में कुल मतदाताओं की संख्या 1,72,46,410 है। इनमें 9460597 पुरूष और 7784831 महिला मतदाता हैं।

छठे चरण के प्रचार के आखिरी दिन भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह, समाजादी पार्टी के अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने रैलियां कीं। सभी नेताओं ने अपनी-अपनी जीत के दावे किए।

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश चुनाव- पूर्वाचल में होगा बाहुबलियों के दमखम का इम्तहान

जिन इलाकों में चुनाव होने वाले हैं वहां पिछली बार सपा को सबसे ज्यादा सीटें मिली थीं। वर्ष 2012 में सपा को 27, बसपा को 9, भाजपा को 7, कांग्रेस को 4 और अन्य को 2 सीटें मिलीं थी। इस चरण में इस बार 635 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमां रहे हैं।

उत्तर प्रदेश के छठे चरण में जिन 49 सीटों पर शनिवार को वोट डाले जाने हैं उसमें मऊ, महाराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर, देवरिया, आज़मगढ़ और बलिया शामिल है।

यह भी पढ़ें: यूपी चुनाव: छठे चरण में 25 फीसदी करोड़पति, 126 दागी चुनावी मैदान में

छठे चरण में 1.72 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे जिसमें 94.60 लाख पुरूष और 77.84 लाख महिलाएं 635 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगी

Published : 

No related posts found.

No related posts found.