6 महीने पहले ही डा. शंकर चरण त्रिपाठी ने कर दी थी भविष्यवाणी.. योगी आदित्यनाथ बनेंगे यूपी के सीएम

एम और ए प्रथमाक्षर की वजह से महंथ योगी आदित्यनाथ के प्रबल योग हैं यूपी की राजसत्ता संभालने के.. डाइनामाइट न्यूज़ को दिये साक्षात्कार में यह भविष्यवाणी 6 महीने पहले ही प्रसिद्ध नक्षत्र गतान्वेषी डा. शंकर चरण त्रिपाठी ने कर दी थी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 March 2017, 2:09 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: डाइनामाइट न्यूज़ से एक विशेष इंटरव्यू में 6 महीने पहले ही प्रसिद्ध नक्षत्र गतान्वेषी डा. शंकर चरण त्रिपाठी ने भविष्यवाणी कर दी थी कि महंथ योगी आदित्यनाथ, मनोज सिन्हा और केशव प्रसाद मौर्य तीन प्रमुख दावेदारों में से ही कोई एक सीएम होगा। 

यह भी पढ़ें: डाइनामाइट न्यूज़ का बजा डंका, योगी आदित्यनाथ ही बने सीएम, एक सप्ताह पहले ही डाइनामाइट न्यूज़ ने कर दिया था ऐलान

उन्होंने यह भी कहा कि एम और ए प्रथमाक्षर का व्यक्ति ही सीएम होगा। महंथ योगी आदित्यनाथ नाम में एम और ए दोनों अक्षर आते हैं इसलिए उनके मुख्यमंत्री बनने के सबसे अधिक योग हैं।

यह भी पढ़ें: डाइनामाइट न्यूज़ का सर्वे.. जानिये.. जनता किसे देखना चाहती है यूपी के सीएम पद पर

मशहूर ज्योतिषाचार्य डा. शंकर चरण त्रिपाठी

इससे पहले भी कई भविष्यवाणियां कर चुके हैं जो समय-समय पर सत्य साबित हुई है।

No related posts found.